×

वाराणसी मंडल पर स्वच्छोत्सव थीम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा, छात्रों ने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Varanasi News, Swachh Bharat Mission, Swachhotsav, Railway Cleanliness Drive, Swachhta Hi Seva, Say No to Single Use Plastic, Reduce Reuse Recycle, Varanasi Schools Competition, Essay Competition Varanasi, Art Competition Varanasi, Railway Stations Cleanliness, Public Awareness Campaign, Clean India Campaign, Junior High School Varanasi, Swachh Bharat Cultural Program, Varanasi Railways Event, Student Participation, Environmental Awareness, Swachhata Rally, Waste Management Awareness

वाराणसी। भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर भी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छोत्सव थीम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) अभिषेक राय के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल, वाराणसी सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों - आज़मगढ़, बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, भटनी, छपरा, देवरिया सदर, गाज़ीपुर सिटी, मऊ, प्रयागराज रामबाग और सिवान - पर एकल उपयोग प्लास्टिक को न कहें और कचरे को कम करें, पुन: उपयोग करें और रीसायकल करें (RRR) विषय पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता को लेकर अपनी सोच और भावनाओं को अभिव्यक्त किया।

Varanasi News, Swachh Bharat Mission, Swachhotsav, Railway Cleanliness Drive, Swachhta Hi Seva, Say No to Single Use Plastic, Reduce Reuse Recycle, Varanasi Schools Competition, Essay Competition Varanasi, Art Competition Varanasi, Railway Stations Cleanliness, Public Awareness Campaign, Clean India Campaign, Junior High School Varanasi, Swachh Bharat Cultural Program, Varanasi Railways Event, Student Participation, Environmental Awareness, Swachhata Rally, Waste Management Awareness

इसी थीम को आगे बढ़ाते हुए वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर स्वास्थ्य निरीक्षकों ने रेलवे कर्मचारियों और संविदा कर्मियों के सहयोग से स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया। इसमें नुक्कड़ नाटकों, पोस्टरों, बैनरों और जनजागरूकता रैलियों के माध्यम से यात्रियों और आम नागरिकों को स्वच्छता नियमों का पालन करने और अभियान में योगदान देने का संदेश दिया गया।

Varanasi News, Swachh Bharat Mission, Swachhotsav, Railway Cleanliness Drive, Swachhta Hi Seva, Say No to Single Use Plastic, Reduce Reuse Recycle, Varanasi Schools Competition, Essay Competition Varanasi, Art Competition Varanasi, Railway Stations Cleanliness, Public Awareness Campaign, Clean India Campaign, Junior High School Varanasi, Swachh Bharat Cultural Program, Varanasi Railways Event, Student Participation, Environmental Awareness, Swachhata Rally, Waste Management Awareness

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, जिम्मेदारी का बोध कराना और भविष्य में स्वच्छ समाज के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित करना रहा।

Share this story