×

वाराणसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पढ़ाया इंग्लिश का पाठ

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर में बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों को एक घंटे तक इंग्लिश के पार्ट ऑफ स्पीच का पाठ पढ़ाया। उन्होंने इस पाठ को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे बच्चों ने इसे आसानी से समझा और सवालों के जवाब भी दिए।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today
अरविन्द पाठक ने बताया कि उनका उद्देश्य निपुण लक्ष्य को प्राप्त करना है, जो सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने तिवारीपुर, रौना कला और चोलापुर के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया और शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा तक पहुंचाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। वहीं अरविंद पाठक ने यह भी कहा कि वाराणसी जिले को निपुण जिला घोषित करने के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का सहयोग जरूरी है और उन्होंने विश्वास जताया कि वे जल्द ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

Share this story