×

वाराणसी पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा गोमती ज़ोन कार्यालय में बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी के साथ गोष्ठी का आयोजन

वाराणसी पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा गोमती ज़ोन कार्यालय में बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी के साथ गोष्ठी का आयोजन

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा गोमती ज़ोन कार्यालय बाबतपुर में बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी के साथ गोष्ठी कर आदेश निर्देश निर्गत किया गया व बीट बुक का अवलोकन कर अद्यावधि करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 08/07/2024 को पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन मनीष कुमार शाण्डिल्य द्वारा गोमती ज़ोन कार्यालय बाबतपुर में गोमती ज़ोन के बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी को निर्देशित किया गया कि बीटवार अपराधियों की सूची तैयार कर चिन्हित अपराधियों की हर गतिविधियों पर नजर रखें ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

सक्रिय अपराधियों व उनका इतिहास थानों के अभिलेखों के अलावा बीट बुक में भी दर्ज हो। शस्त्र लाइसेंस धारक, पासपोर्ट धारक, सम्भ्रांत व्यक्तियों के नाम के साथ ही भूमि, जातिगत, सम्प्रदायिक व अन्य विवाद तथा हिस्ट्रीशीटर, टाप-10, सक्रिय अपराधी, मफरूर की निगरानी कर उनकी गतिविधियों के बारे में बीट सूचना थाने पर अंकित की जाये व बीट बुक में भी दर्ज हो। बीट पुलिस कर्मी को बीट के भीतर गश्त कर पुलिस और समुदाय के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देनें और उन संबंधों का उपयोग पुलिस की प्रभावशीलता को मजबूत करने हेतु कहा गया साथ ही गुण्डा, उभरते हुए अपराधियों, नौसिखियों, जेल से छूटे अपराधी, स्कूल से निकाले गये विद्यार्थी व ऐसे अपराधी जो बीट में नहीं रहते परन्तु वहाँ अपराध करते है, पर नजर रखी जाय ।

Share this story