×

वाराणसी दशाश्वमेध पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बुलेट सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार

दशादश्वमेध

वाराणसी । थाना पुलिस दशादश्वमेध के उपनि० शैलेश कुमार यादव तथा पुलिस टीम को गोदौलिया चौराहे पर चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान मुखबिर खास कि सूचना पर हरसुन्दरी धर्मशाला गेट के पास दो संदिग्ध व्यक्ति जो बिना नम्बर के बुलेट पर आ रहे थे, रोक कर नाम पता पूछने पर मो० अरशद पुत्र स्व० हाजी जमाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी E 6/15 रामापुरा देवकीनन्दन कालोनी थाना दशादश्वमेध कमिश्ररेट वाराणसी व अहमद रजा S/O एकबाल अहमद उम्र करीब 24 वर्ष निवासी B 18/52। रेवड़ी तालाब गुरवा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ने बताया बुलेट मोटरसाईकिल के कागजात की माँग करने पर दिखा ना सके शक होने पर कि बुलेट मोटर साइकिल चोरी की है, मौजूद पुलिस वालों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोगों ने गाँधी नगर सिगरा से एक महिने पहले चोरी किये थे। जिन्हें दिनांक 12.01.2022 को समय करीब 18.30 बजे हिरासत पुलिस व बरामद मोटरसाईकिल को कब्ज़ा पुलिस लिया गया बरामद चोरी की मोटरसाईकिल पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं लिखा गया तथा गाड़ी को चेक करने पर चेचिस नम्बर ME3U3SSCIFN141759 व इंजन नम्बर- U355COFA637528 पाया गया। दशाश्वमेध पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान

दिनांक 12.01.2022 समय 18.30 बजे गिरफ्तारी का स्थान हरसुन्दरी धर्मशाला गेट थाना दशाश्वमेध वाराणसी।

नाम व पता अभियुक्त:

  1. मो० अरशद पुत्र स्व० हाजी जमाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी E 6/15 रामापुरा देवकीनन्दन कालोनी थाना दशाश्वमेघ कमिश्ररेट वाराणसी
  2. अहमद रजा S/O एकबाल अहमद उम्र करीब 24 वर्ष निवासी B 18/52 रेवड़ी तालाब गुरवा थाना

कमिश्नरेट बाराणसी

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. उ0नि0 शैलेश कुमार यादव चौकी प्रभारी मदनपुरा थाना दशावमेध कमिश्नरेट वाराणसी
  2. उ०नि० विनोद कुमार त्रिपाठी थाना दशाश्वमेध कमिश्ररेट वाराणसी। 3. उ०नि० वेदप्रकाश यादव चौकी प्रभारी शीतलाघाट थाना दशावमेध कमिनेट वाराणसी
  3.  डे0का0 देवेन्द्र कुमार डिसूजा थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
  4.  आरक्षी राधेश्याम सिंह थाना दशाश्वमेध कमिश्ररेट वाराणसी। 6. आरक्षी चन्द्रशेखर कुशवाहा थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
     

Share this story