Varanasi Crime:छित्तूपुर लंका निवासी युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी। छित्तूपुर लंका इलाके में रहने वाले अनिल कुमार नामक (45) वर्षीय ने बीती रात में घर के भीतर पंखे के हुक के सहारे गमछे से फांसी लगाकर जान दे दिया। छित्तूपुर (लंका) इलाके में रहने वाले अनिल कुमार नामक (45) वर्षीय ने बीती रात में घर के भीतर पंखे के हुक के सहारे गमछे से फांसी लगाकर जान दे दिया. बुधवार सुबह जब पत्नी रूबी सिंह ने देखा तो वह बदहवास हो गई।
पत्नी की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ लंका पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.जानकारी के अनुसार मृतक बेरोजगार था। घर के कमरे को किराए पर देकर किसी तरह जीविकोपार्जन करता था।
मृतक की दो बेटियां रितिका, प्रीतिका और एक बेटा रितेश है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई सुधीर सिंह और गुलाब का आरोप है कि अनिल ने फांसी नहीं लगाई है। अनिल की हत्या उनकी पत्नी और साडू ने मिलकर कर दिया है, क्योंकि घटना के बाद मृतक की पत्नी अकेले कैसे शव को नीचे उतार सकती है। छित्तूपुर लंका