×

Varanasi Crime: थाना चोलापुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Varanasi Crime: थाना चोलापुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। थाना चोलापुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पीली धातु की चैन, 03 अदद मोबाईल, 16550/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।

 पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी लूट की घटनाओ के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर  बी0एन0एस0 थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण

1. विनोद सेठ पुत्र स्व० रामराज सेठ निवासी ग्राम रैया थाना भदोही जनपद भदोही, 2. लक्ष्मण सोनी पुत्र स्व० लालमनी सोनी निवासी ग्राम कोनार पो० मैलाहन जिला प्रयागराज व 3. अनिल सोनी उर्फ बच्चा पुत्र स्व० कृष्णालाल सोनी निवासी ग्राम कोनार पो० मैलाहन जिला प्रयागराज को दिनांक-05.08.2024 को समय करीब 21.55 बजे हरिबल्लमपुर रिंग रोड थाना चोलापुर से गिरफ्तार किय गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पीली धातु की चैन, 03 अदद मोबाईल, 16550/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन  द्वारा 10,000/- रु0 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी।

घटना का विवरण दिनांक 25.07.2024 को वादिनी लालमनी देवी पत्नी नागेन्द्र राम निवासिनी ग्राम इमिलिया सरैया नं0 1 थाना चोलापुर जनपद वाराणसी अपने पति नागेन्द्र राम के साथ थाना चोलापुर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादिनी के मकान पर आकर किराये पर कमरा लेने व कमरा देखने के दौरान वादिनी के मंगलसूत्र का डिजाइन देखने के नाम पर हाथ में लेकर कुन्डी तोड़कर बोहनी के नाम पर पैसे मांगने के लिए ऊपर भेजकर पैसे लेकर आने पर गायब हो गये तथा पड़ोस की एक महिला का चैन भी लेकर चले गये जिसके आधार पर थाना चोलापुर में बी.एन.एस. पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है। बरामदगी माल/ गिरफ्तारी अभियुक्तगण के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 309(4)/317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय हरिबल्लमपुर रिंग रोड थाना चोलापुर, दिनांक-05.08.2024 को समय करीब 21.55 बजे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. विनोद सेठ पुत्र स्व० रामराज सेठ निवासी ग्राम रैया थाना भदोही जनपद भदोही उम्र करीब 37 वर्ष।

2. लक्ष्मण सोनी पुत्र स्व० लालमनी सोनी निवासी ग्राम कोनार पो० मैलाहन जिला प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष। 

3. अनिल सोनी उर्फ बच्चा पुत्र स्व० कृष्णालाल सोनी निवासी ग्राम कोनार पो० मैलाहन जिला प्रयागराज उम्र करीब 40 वर्ष।

Share this story