Varanasi Crime: थाना शिवपुर को मिली बड़ी सफलता लूट करने वाले 03 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार
वाराणसी। थाना शिवपुर क्षेत्रांतर्गत लूट करने वाले 03 शातिर लूटेरों को थाना शिवपुर व एस०ओ०जी० की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 01 अदद पिठ्ठ बैग, 01 अदद बायोमैट्रिक मशीन, 01 अदद रजिस्टर, कुल 35350/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसईकिल बरामद ।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एस०ओ०जी० टीम की सहायता से थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण।
1. शिवा सोनकर पुत्र दशरथ सोनकर निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, 2. दिनेश उर्फ दीनू पुत्र स्व० मटरू निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर जनपद वाराणसी व 3. समीर पुत्र सुनील कुमार निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आज दिनांक-06.08.2024 को समय करीब 02.12 बजे चौकी चांदमारी से फंटैसिया वाटर पार्क वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 01 अदद आसमानी रंग का पिड्डू बैग, 01 अदद बायोमैट्रिक मशीन, 01 अदद रजिस्टर, 01 अदद बिना नं0 प्लेट की मोटरसईकिल व 35350/- रूपये नगद बरामद हुआ।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा 25,000/- रु0 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी।
घटना का विवरण- दिनांक 23/07/2024 को योगेश कुमार यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण यादव निवासी ग्राम उपरौठ थाना औराई जनपद सन्त रविदास नगर (भदोही) द्वारा भारत फाईनेंशियल जो कि इण्डसइण्ड बैंक का कलेक्शन का पैसा 1,01,500/- रु0, एक सैमसंग टेबलेट एवं एक बायोमैट्रिक मशीन एक बैग में रखकर जा रहे थे कि कानूडीह के पास खड़े 3 लोगों द्वारा योगेश कुमार यादव की गाड़ी रोककर उनके पैर में गोली मारकर तथा बैग छीनकर भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना शिवपुर में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना उ0नि0 अजीत कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >