×

Varanasi Crime: थाना कैण्ट पुलिस का गुडवर्क शातिर वाहन चोर 1-सत्यम यादव व 2-सूरज यादव गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी कुल 04 अदद मोटर साइकिल बरामद

gfrtbh

Varanasi Crime: थाना कैण्ट पुलिस का गुडवर्क शातिर वाहन चोर 1-सत्यम यादव व 2-सूरज यादव गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी कुल 04 अदद मोटर साइकिल बरामद


थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, शातिर वाहन चोर 1-सत्यम यादव व 2-सूरज यादव गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी कुल 04 अदद मोटर साइकिल बरामद।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं  सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1-मु0अ0सं0-0577/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0, 2-मु0अ0सं0-36/2024 धारा 379 भा०द० वि०, 3- मु0अ0सं0- 34/2024 धारा 379 भा०द० वि० व 4-मु0अ0सं0-20/2024 धारा 379 भा०द० वि० थाना कैण्ट वाराणसी का सफल अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1. सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बघारा पोस्ट उचहुंआ थाना तरवां आजमगढ़।

gnb

 2. सूरज यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी हथियाराम बुढ़ानपुर भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 01.02.2024 को समय करीब 11.10 बजे इमलिया घाट वरूणा नदी के पास थाना कैण्ट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गयी कुल 04 अदद मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण

1. दिनांक-28.12.2023 को वादी मुकदमा अमित मनीलाल यादव हाल पता स्मॉल फाइनेंस बैंक, वरुणा, कमिश्नरेट वाराणसी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसके सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर मु०अ०सं०- 0577/2023 धारा 379 भा०द० वि० पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मो० सुहैल द्वारा सम्पादित की जा रही है।

2. दिनांक 30.01.2024 को वादी मुकदमा  शिवकुमार यादव स्व० बच्चे लाल यादव ग्राम हरियांव भदोही के तहरीर के आधार पर
अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0सं0-36/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत
किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मो० सुहैल द्वारा सम्पादित की जा रही है।

3. दिनांक 28.01.2024 को वादिनी मुकदमा  निलम देवी पत्नी रवि प्रकाश मौजा अईली तिवारीपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0सं0-34/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ०नि० आयुष पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है।

 4. दिनांक 18.01.2024 को वादी मुकदमा  जितेन्द्र कुमार पुत्र मास्टर निवासी ग्राम डोमैला थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी के तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0सं0-20/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा सम्पादित की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बघारा पोस्ट उचहुआ थाना तरवां आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष।

 2. सूरज यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी हथियाराम बुढानपुर भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर, उम्र करीब 21 वर्ष। बरामदगी का विवरण-

1.UP 65DA 9402 अपाचे आरटीआर रंग सफेद मोटरसाइकिल संबधित मु0अ0सं0-577/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैण्ट वाराणसी

2.UP 66 AB 9582 अपाचे आरटीआर रंग सफेद मोटरसाइकिल संबधित मु0अ0सं0-36/2024 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैण्ट वाराणसी

3.UP 65 EH 7616 हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला मोटरसाइकिल संबधित मु0अ0सं0-34/2024 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैण्ट वाराणसी

4.UP 65 DA 6240 हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला मोटरसाइकिल संबधित मु0अ0सं0-20/2024 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैण्ट

वाराणसी (कुल मूल्य लगभग 5 लाख रूपये)

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 0082/2023 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना तरवां
जनपद आजमगढ़ विरुद्ध सत्यम उपरोक्त

2. मु0अ0सं0 0106/2019 धारा 352, 427, 504, 506 भादवि थाना तरवां जनपद आजमगढ विरूद्ध सत्यम उपरोक्त

3. मु0अ0सं0 0287/2022 धारा 307, 504, 506 भादवि थाना तरवां जनपद आजमगढ विरूद्ध सत्यम उपरोक्त

4. मु0अ0सं0 0289/2022 धारा 307 भादवि थाना तरवां जनपद आजमगढ विरूद्ध सत्यम उपरोक्त

5. उपरोक्त सत्यम के विरूद्ध एफआईआर संख्या 0127/2022 यू/एस 307/323 आईपीसी, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर

6. मु0अ0सं0 0208/2021 धारा 392, 411 भादवि थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर विरूद्ध सत्यम उपरोक्त

7. मु0अ0सं0 0221/2021 धारा 201, 41, 411, 413, 414, 419, 420 भादवि थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर विरूद्ध सत्यम उपरोक्त

8. मु0अ0सं0 0222/2021 धारा 3/25 आम्स एक्ट थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर विरूद्ध सत्यम उपरोक्त 9. मु0अ0सं0 0273/2021 धारा

(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर विरूद्ध सत्यम उपरोक्त

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। 

2.उ0नि0 सौरभ पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

3.उ0नि0 मो० सुहैल थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

4.उ0नि0 आयुष पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

5.हे0का0 बृज बिहारी ओझा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 अंकित मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। 

8. का० आशीष मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story