×

Varanasi Crime: विवाहिता ने दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर लगाई फांँसी परिजनों नें हत्या का लगाया आरोप

Varanasi Crime: विवाहिता ने दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर लगाई फांँसी परिजनों नें हत्या का लगाया आरोप  

Varanasi Crime: विवाहिता ने दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर लगाई फांँसी परिजनों नें हत्या का लगाया आरोप  

चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर पाही, गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी अंजना देवी उम्र 25 वर्ष ने परिवारिक कलाह से तंग आकर व पति से विवाद होने के बाद फांसी लगा ली। बताया गया कि अंजना की शादी 3 वर्ष पूर्व राजेश यादव से हुई थी। अंजना मूल रूप से खानपुर उचौरी जिला गाजीपुर की रहने वाली है। पति-पत्नी में दहेज को लेकर आय दिन किच-किच हुआ करती थी। वहीं बुलेट गाड़ी ना मिलने पर विवाद खड़ा हो गया।

जिससे नाराज होकर अंजना देवी ने देर रात फांँसी लगा ली। अंजना को कोई बच्चे नहीं हुये थे। वही अंजना देवी की मांँ अनीता यादव ने भी दहेज का आरोप लगाते हुये कहा कि मेरी बेटी से मेरी बात होती थी। वह रो-रोकर बात करती थी। उसने बताया कि पति, सास, जेठ और जेठानी, हमेशा दहेज की मांग करते रहे।

और कहते हैंकि जाओ अपने घर से बुलेट गाड़ी लेकर आओ मेरी बेटी को यह लोग मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ना देते रहे। मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या हुयी है। मेरी बेटी से 1 जून को चार बजे शाम को बात हुयी थी।

उसने कुछ भी ठीक ना रहने की  बात कहते हुये रो- पड़ी, अंजना की मांँ ने पति राजेश यादव, जेठ गामा यादव, जेठानी धन्नू एवं सास धनेसरा पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये  तहरीर दी है।

वहीं चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल नें पति व सास को गिरफ्तार करते हुये बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। मृतक के मांँ के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त पंजीकृत किया गया है। जिसमें धारा 498 ए 304बी, सहित दहेज अधिनियम 1961 3,4 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुये कार्रवाई की गयी है।

Share this story