![Varanasi crime: कैंट थाने की क्राइम टीम व पुलिस टीम का गुड वर्क](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/b2565a2674fce452415baba6ea6cd1f4.jpg?width=823&height=460&resizemode=4)
Varanasi crime: कैंट थाने की क्राइम टीम व पुलिस टीम का गुड वर्क
वाराणसी में विगत दिनों पूर्व शराब ठेके के पीछे हुई चालक की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार।
एसीपी कैण्ट विदुष सक्सेना नें किया मीडिया के समछ पेश।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू आलम 24 वर्ष,काशीराम आवास थाना शिवपुर का रहने वाला है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1 थाना प्रभारी कैंट अजय राज वर्मा।
2 उप निरीक्षक आयुष पाण्डेय।
3 हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा।
4 कांस्टेबल सचिन मिश्रा।
कांस्टेबल बृजेश यादव।
पंकज कुमार राय शामिल रहें।
Share this story
×