Varanasi Crime: टास्क/इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगो के साथ लाखों की साइबर धोखाधडी करने वाले गैंग का अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी/बैंक कर्मी गिरफ्तार
वाराणसी। टास्क/इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगो के साथ लाखों की साइबर धोखाधडी करने वाले गैंग का अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी/बैंक कर्मी गिरफ्तार मुकदमे से सम्बन्धित सामाग्री बरामद ।
वादी मुकदमा राम सागर यादव निवासी पिण्डरा वाराणसी द्वारा दिनाक 20.02.2024 को थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी में सूचना दी गयी कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियो द्वारा टास्क पूरा करने तथा इन्वेस्टमेंट कराकर उसमे भारी लाभ दिलाने का लालच देकर उनके साथ कुल 10,93,536/- रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है जिसपर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 20/2024 धारा 417, 420 भादवि व 66डी आई०टी० एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय द्वारा की जा रही है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार द्वारा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी एवं सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार के नेतृत्व मे उक्त प्रकरण में संलिप्त साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त वेबसाइट, टेलीग्राम खातों मोबाइल नम्बरों तथा बैंक खातों के गहन विष्लेषण तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट आदि के आधार पर वाराणसी से उक्त गैंग के अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी/एच०डी०एफ०सी० बैंक का कर्मी गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित मोबाइल तथा नकदी बरामद की गयी है।
अपराध करने का तरीका अभियुक्तगण द्वारा ब्राण्डेड कम्पनियों के ओरिजिनल बेवसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनायी जाती है उसके बाद बल्क एस०एम०एस० फीचर का प्रयोंग करते हुए एक साथ हजारो लोगो को पार्ट टाइम जाब/इनवेस्टमेट आदि मे अच्छा लाभ कमाने का प्रलोभन दिया जाता है जब कोई व्यक्ति इनके झांसे में आता है तो यह उसको छोटी छोटी धनराशि उसके खातों में क्रेडिट कर बडा धन कमाने का लालच दे देते है इसके बाद यह लोग लोगो को इनके बनाये गये वेबसाइट तथा टेलीग्राम ग्रुप मे जोडते है।
जहा पर इनके ही सिन्डीकेट्स के द्वारा बडी धनराशि का स्क्रीनशाट भेजा जाता है जिससे लोग लालच मे आकर पूर्णतः इनके झांसे में आ जाते है इसके बाद इनके द्वारा इन्वेस्टमेंट से सम्बन्धित तमाम प्लान बताते हुए तथाकथित कम्पनी के बैंक खातों में पैसे डलवा लिए जाते है। यह पैसा उस कम्पनी के फर्जी 144111 @ IVISTST CITR1 7ડ ના 14ğın 7 Gi4R 451 SHIM Q45E MISCI VIII © ખા4 | ViY लोग अपना पैसा निकालना चाहते है।
तो पैसा निकलता ही नही है क्योंकि यह पैसा साइबर अपराधियों द्वारा लोगो का अपने झांसे में लेने के लिए फ्लैश एमाउन्ट दिखाया जाता है जोकि वास्तव मे होता ही नही है।
उक्त सारा कृत्य इन साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल मशीन के माध्यम से विदेशो के आई०पी० एड्रेस जैसे चाइना, सिंगापुर, थाईलैण्ड, कम्बोडिया व दुबई आदि द्वारा किया जाता है जिससे इनकी पहचान छुपी रहे और पुलिस की पहुँच से दूर रहे। इस प्रकार प्राप्त सभी पैसों को इनके द्वारा ए०पी०आई०/कार्पोरेट बैंकिग में बल्क ट्रान्सफर के माध्यम से सेकेण्ड के अन्दर ही फर्जी गेंमिग एप के हजारो यूजरो के बैंक खातों व अपने अन्य सिन्डीकेट के खातो मे भेज दिया जाता है तथा विभिन्न माध्यमों से निकलवा लिया जाता है।