×

Varanasi Crime: टास्क/इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगो के साथ लाखों की साइबर धोखाधडी करने वाले गैंग के सरगना सहित 04 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

Varanasi Crime: टास्क/इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगो के साथ लाखों की साइबर धोखाधडी करने वाले गैंग के सरगना सहित 04 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार 

वाराणसी। टास्क/इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगो के साथ लाखों की साइबर धोखाधडी करने वाले गैंग के सरगना सहित 04 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी मोबाइल, ए.टी.एमकार्ड, सिमकार्ड, नकदी आदि बरामद ।

वादी मुकदमा अजय कुमार श्रीवास्तव, पुत्र स्व. विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, निवासी तुलसीपुर महमूरगंज, वाराणसी के द्वारा दिनांक 08.08.2024 को साइबर क्राइम थाना कमिश्ररेट वाराणसी।

पर इस आशय से प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया कि उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा निवेश का शिक्षा और प्रशिक्षण के उद्देश्य से BRP देसाई व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क में आकर संस्थागत निवेश प्राधिकरण के अंतर्गत आने को बताकर शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर वेवसाइट: https://www.brp-fund.com और https://brp- fund.vip के माध्यम से कुल 27,25,000/- रूपये का धोखाधड़ी कर ली गयी है जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/2024 धारा 318(4) बी.एन.एस. व 66 डी. आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रचलित है।

Varanasi Crime: टास्क/इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगो के साथ लाखों की साइबर धोखाधडी करने वाले गैंग के सरगना सहित 04 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार 

उक्त प्रकरण के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी एवं सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार के नेतृत्व मे उक्त प्रकरण में संलिप्त साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया ।

टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त वेबसाइट, टेलीग्राम खातों मोबाइल नम्बरों तथा बैंक खातों के गहन विष्लेषण तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट आदि के आधार पर सूरतगढ़, श्रीगगानगर, राजस्थान से उक्त गैंग के सरगना सहित 04 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मोबाइल, एटीएम, चेकबुक, सिमकार्ड तथा नकदी आदि बरामद की गयी है।

Share this story