×

Varanasi Crime: बाईक सवार बदमाशों ने व्यवसायी से लूटी चेन, विरोध करने पर किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

Varanasi Crime: बाईक सवार बदमाशों ने व्यवसायी से लूटी चेन, विरोध करने पर किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत खनाव बाजार में बुधवार सुबह लगभग 8 बजे पल्सर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक हार्डवेयर व्यवसायी पर हमला कर उनकी चेन लूट ली।


घटना उस समय हुई जब व्यवसायी बृजपाल गुप्ता अपने घर के सामने कुर्सी पर बैठे थे। बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन खींच ली।
विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर बृजपाल गुप्ता को लहूलुहान कर दिया और चुनार की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पाते ही रोहनिया थेन की पुलिस के साथ-साथ एसीपी और डीसीपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।


घायल व्यवसायी भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता के बड़े भाई बताए जा रहे हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं और बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में दहशत का माहौल है।
 

Share this story