Varanasi Crime: साइबर क्राइम थाना का बड़ा गुडवर्क दो अन्तराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
वाराणसी: फर्जी वेबसाइट के माध्यम से मोटरसाइकिल एजेन्सी/फ्रेन्चाइजी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित दो अन्तराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में फर्जी कूटरचित कागजात, मोबाइल तथा नकदी बरामद।
पीडित धीरेन्द्र बहादुर सिसोदिया निवासी भोजूबीर जनपद वाराणसी द्वारा दिनांक 05.06.2023 को साइबर क्राइम थाना वाराणसी पर इस आशय से प्रार्थनापत्र दिया गया कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा रिवोल्ट मोटर्स की एजेन्सी/फ्रेन्चाइजी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट वेब ईमेल www.revoltmotors.org Support(@revolt.email, के माध्यम से कुल 05,25,500/- रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/2023 धारा 420 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल तथा पुलिस उपायुक्त अपराध चन्द्रकांत मीना के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी० व सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी।
उक्त प्रकरण की विवचेना साक्ष्य संकलन से प्राप्त विवरण तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट आदि के आधार उपरोक्त घटना में शामिल दो अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से तमाम कम्पनियों की फ्रेन्जाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले फर्जी कागजात, मोबाइल फोन, इन्वाइस पेपर तथा नकदी बरामद की गयी है।
अपराध करने का तरीका- अभियुक्तगण द्वारा सर्वप्रथम वेब-डवलपर के माध्यम से ब्राण्डेड कम्पनियों के ओरिजिनल वेबसाइट से मिलती-जुलती हुई फर्जी वेबसाइट/वेब-ईमेल बनवाया जाता है फिर उस वेबसाइट को मेटा एड्स, गूगल एड्स व सोशल मीडिया एन्फुलेएन्सर आदि के माध्यम से प्रोमोट किया जाता है फिर फ्रेन्चाइजी एजेन्सी की चाह रखने वाले लोगो की लीड इस वेबसाइट के वेबमेल मे प्राप्त होती है।
प्राप्त डेटा को फिल्टर कर यह लोग काल कर तथा अपनी बातों तथा कम्पनी के फर्जी कूटरचित कागजात आदि भेजकर अपने झासे मे ले लिया जाता है फिर उनसे रजिस्ट्रेशन फीस, जी0एस0टी0 फीस, सिक्योरिटी मनी आदि का हवाला देते हुए तथाकथित कम्पनी के फर्जी बैंकखातों में पैसे डलवा लिये जाते है फिर उन पैसो को अपने साथियों के माध्यम से एटीएम, सीएसपी आदि के माध्यम से कैश निकाल कर अपने कार्य के अनुसार बांट लेते है।
फर्जी जी०एस०टी० बिल के लिए GST Council नामक, एन0ओ0सी0 के लिए NOC नामक, आरबीआई) के हीडर वाला मैसेज भेजने के लिए FARB नामक, तथा बैंकिग से सम्बन्धित मैसेज के लिए CTC नामक फर्जी एण्ड्रायड एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाता है जिसके माध्यम से मात्र 20 सेकेण्ड के अन्दर फर्जी बिल बनाकर इनके द्वारा पीडितों को भेज दिया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. पंकज कुमार पुत्र अशोक प्रसाद निवासी ग्राम बरीठ पोस्ट मैरा बरीठ थाना कतरीसराय जनपद नालंदा प्रान्त बिहार उम्र करीब 30 वर्ष।
2. सन्नी कुमार पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद निवासी भैदी पोस्ट कटौना थाना कतरीसराय जनपद नालंदा प्रान्त बिहार उम्र करीब 29 वर्ष।
आपराधिक इतिहास-
1. 09/2023 धारा 417, 420, 465, 467, 468, 471, 411, 120बी0 भादवि व 66, 66सी0,।
66डी0, 74 आई0टी0 एक्ट थाना साइबर क्राइम कमि0 वाराणसी उ0प्र0।
1.एण्ड्रायड मोबाइल POCO कम्पनी- 01अदद।
2.एण्ड्रायड मोबाइल VIVO कम्पनी - 01 अदद।
3.एण्ड्रायड मोबाइल REALME कम्पनी- 01अदद।
4.Key-pad मोबाइल SAMSUNG कम्पनी -01 अदद।
5.फर्जी इनवाइस REVOLT MOTORS-01 अदद।
6.फर्जी कागजात - SHREE LEATHER कम्पनी।
7.फर्जी कागजात -REVOLT MOTORS कम्पनी।
8.फर्जी कागजात - PATANJALI कम्पनी।
9.फर्जी कागजात - OLS CABS कम्पनी।
10.फर्जी कागजात - MRF TYRE कम्पनी।
11.फर्जी कागजात -MOTHER DAIRY कम्पनी।
12.फर्जी कागजात -MOGINIS कम्पनी।
13.फर्जी कागजात -McDONALD कम्पनी।
14.फर्जी कागजात -LPG गैस।
15.फर्जी कागजात-KFC कंपनी।
16.फर्जी कागजात-KACHARA SETH कम्पनी।
17. फर्जी कागजात-ITC कम्पनी।
18.फर्जी कागजात-HIMALYA कम्पनी।
19. फर्जी कागजात-HALDIRAM कम्पनी।
20.फर्जी कागजात-FORTUNE कम्पनी।
21. फर्जी कागजात-ADANI GAS PVT LTD कम्पनी।
22. नकद धनराशि-2,14,000।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र साइबर क्राइम थाना कमि0 वाराणसी।
2• नि0 राज किशोर पाण्डेय।
3. नि0 राकेश कुमार गौतम।
4. नि0अनिता सिंह।
5.उ0नि0 सतीश सिंह।
6.उ0नि0 नीलम सिंह।
7• हे0का0 आलोक कुमार सिंह।
8• का0आ0 ग्रेड ऐ0 श्याम लाल गुप्ता।
9.हे0का0 प्रभात द्विवेदी।
10. हे0का0 राजेन्द्र पाण्डेय।
11. गोपाल चौहान।
12. हे0का0 रविकान्त जायसवाल।
13. हे0का0 गौतम कुमार ।
14. का0 चन्द्रशेखर यादव।
15. का0 देवेन्द्र यादव।
16.का0 पृथ्वीराज सिंह।
17.का0 दिलीप कुमार।
18.का0 सूर्यभान सिंह।
19.का0 अनिल मौर्या।
20. का0 अविनाश सिंह।
21. का0 अंकित प्रजापति।
22.म0का0 प्रीति सिंह।
नोट उक्त गिरफ्तारी में सर्विलांस मेल का विशेष सहयोग रहा है।