×

वाराणसी में नीलगिरी इंफ्रासिटी का एक और धांधली! सैन्यकर्मी से पैसे लेकर नहीं दी जमीन दर्ज़ हुआ केस

वाराणसी में नीलगिरी इंफ्रासिटी का एक और धांधली! सैन्यकर्मी से पैसे लेकर नहीं दी जमीन दर्ज़ हुआ केस

वाराणसी। नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक विकास सिंह पर एक सैन्यकर्मी अखिलेश कुमार द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अखिलेश ने चेतगंज थाने में दी गई शिकायत में कहा कि कंपनी ने उनसे पैसे लेकर भी जमीन का वादा नही किया।

अखिलेश के अनुसार, 2015 में जब वह नागालैंड में तैनात थे, तब उन्होंने अपनी पत्नी अंजली देवी के नाम पर नीलगिरी इंफ्रासिटी से पड़ाव क्षेत्र में जमीन खरीदने के लिए तीन लाख रुपये का इकरारनामा किया।

 

इसके बाद, उन्होंने 2018 तक कुल आठ लाख 50 हजार रुपये और जमा किए। जब 2020 में रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हुई, तो कंपनी के कर्मचारी राजीव ने उन्हें बताया कि पड़ाव में जमीन उपलब्ध नहीं है और 90 दिनों के भीतर उनके पैसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया।

 

हालांकि, 100 दिन बीत जाने पर भी पैसे नहीं लौटाए गए। इसके बाद कंपनी ने रामनगर में एक प्लॉट का प्रस्ताव दिया, लेकिन वह भी नहीं दिया गया। फिर अखिलेश को बाबतपुर में जमीन देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला।

अखिलेश को बाद में पता चला कि विकास सिंह पहले से ही गिरफ्तारी का सामना कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Share this story