×

Varanasi News: बाबतपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अधिकारियों के हाथ-पांव फूले, आरोपी हिरासत में

Varanasi News: बाबतपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अधिकारियों के हाथ-पांव फूले, आरोपी हिरासत में

Varanasi News: वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना पर हरकत में आई फूलपुर थाने की पुलिस ने भदोही निवासी एक युवक को हिरासत में लिया।

पूछताछ में पता लगा कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। युवक के परिजन भी उसकी अस्वस्थता से संबंधित मेडिकल रिपोर्ट लेकर फूलपुर थाने पहुंचे थे।

एयरपोर्ट के एटीएम विभाग के नंबर पर फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसे लेकर सुरक्षा अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे।

आनन-फानन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को सतर्कता के साथ ड्यूटी के लिए चेताते हुए सूचना फूलपुर थाने की पुलिस को दी गई। जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी, सर्विलांस की मदद से जांच शुरू हुई तो उसकी लोकेशन भदोही में मिली। 

फूलपुर थाने की पुलिस की एक टीम गठित कर भदोही भेजी गई। इस संबंध में फूलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

तफ्तीश के क्रम में भदोही के ज्ञानपुर क्षेत्र के भगवानपुर से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

होली के दिन भी दी गई थी धमकी

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने की इस साल की यह दूसरी घटना है। इससे पहले होली के दिन केमिकल बम से एयरपोर्ट को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला था।

जांच में पता चला था कि आरोपी बिहार का रहने वाला था। उसके खिलाफ बिहार की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी।

Share this story