×

Varanasi News: भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा हिंदी दिवस पर खुला मंच प्रतियोगिता का आयोजन

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi today news, varanasis amachar, varanasi today news in hindi ,varanasi today hindi news, varanasi latest news Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news, varanasi jiladhikari news, banaras police, varanasi dm, varanasi commissioner news, varanasi ganja taskar, ganja taskar in varanasi, varanasi ganja shop

वाराणसी। भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा स्कूली बच्चों के बीच हिंदी भाषा एवं विषय पर मौखिक निबंध कविता और स्लोगन का खुला मंच प्रतियोगिता का आयोजन शहीद उद्यान पार्क नगर निगम सिगरा में संपन्न कराया गया। जिसमें दी इंग्लिश ग्लोरी स्कूल  चित्तूपुर वाराणसी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पर हिमांशु कुमार, द्वितीय स्थान पर सनाया कुमारी और तृतीय स्थान पर सिमरन कुमारी रही। सृजन शाखा की अध्यक्षा शशि श्रीवास्तव एवं प्रांत से आए रीजनल सचिव नवीन श्रीवास्तव एवं वहाँ उपस्थित सदश्यो, पदाधिकारी द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका रमा सिंह द्वारा प्रांत से आए सभी पदाधिकारी एवं उपस्थित जनमानस का स्वागत किया गया और उन्होंने अपने शब्दों में हिंदी भाषा पर जोर देते हुए बताया कि हिंदी हमारा गौरव है, हमारी पहचान है, हिंदी से हमारा हिंदुस्तान है। संध्या गुप्ता जिनके पिता लालता प्रसाद जयसल द्वारा रचित पुस्तक "कृष्ण की गीता यही तो कहती है " का विमोचन भी किया गया और उनके द्वारा दिये गये हिंदी के योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी जिनमें मुख्य रूप से सम्मिलित रहें, रीजनल महासचिव नवीन श्रीवास्तव, प्रांतीय महिला संयोजिका सुप्रिया जड़िया, प्रांतीय जिला समन्वयक योगेश कुमार श्रीवास्तव, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख विशाल कपूर, जिला समनयक् योगेश जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद शाखा संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर द्वारा दिया गया और वहां उपस्थित सभी गणमान्य पदाधिकारी एवं जनमानस द्वारा राष्ट्र गायन करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share this story