Varanasi News: बरेका बास्केटबॉल एकेडमी के उभरते खिलाड़ी मीत यदुवंशी ने तमिलनाडु में जीता स्वर्ण
Varanasi News: CISCE स्कूल्स नेशनल में अंडर 17 आयु वर्ग में बनारस रेल इंजन कारखाना बास्केटबॉल एकेडमी के उभरते खिलाड़ी मीत यदुवंशी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड रीजन से भाग लेते हुए दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2023 तक तूतीकोरिन विसाका सैनिक स्कूल, तमिलनाडु में आयोजित CISCE नेशनल गेम्स एण्ड स्पोर्ट्स- 2023 प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश के साथ ही बरेका का मान बढ़ाया है।
बास्केट बाल के होनहार खिलाड़ी मीत यदुवंशी वर्तमान में निर्वाचित बरेका कर्मचारी परिषद के कर्मठ सदस्य श्री अमित कुमार यादव के सुपुत्र है एवं बरेका बास्केटबॉल एकेडमी में कड़ी मेहनत कर खेल की बारीकियाँ सीख रहे है।
मीत यदुवंशी ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत ही कठिन रहा, थोड़ी चूक होने पर भी रैंकिंग में अंतर आ जाता है पर यह स्वर्णिम जीत उन्होंने कठिन परिश्रम और अपने निरंतर अभ्यास के दम पर हासिल किया।
बरेका परिवार मीत यदुवंशी के स्वर्णिम प्रदर्शन से बहुत ही खुश है साथ ही बरेका के खिलाड़ियों में जोश व उत्साह की लहर है एवं उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सम्पूर्ण बरेका परिवार ने मीत यदुवंशी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।