×

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना पेंशनर्स वेलफेयर एशोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना पेंशनर्स वेलफेयर एशोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना पेंशनर्स वेलफेयर एशोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सिनेमा क्लब में संपन्न हो गया।

सभा के प्रारम्भ में वर्ष 2016 के पश्चात् निधन सदस्यों को  याद कर दो मिनट मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 


यह अधिवेशन दो चरणों मे सम्पादित हुआ... प्रथम चरण मे वर्ष 2016 के पश्चात् किन्ही कारणों से एवं करोना महामारी के चलते वार्षिक अधिवेशन नहीं होने के कारण पूर्व समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्मा सिंह के सम्बोधन से एवं अध्यक्षता से प्रारम्भ हुआ।
ए एन सिन्हा महामंत्री द्वारा पिछले कार्यकर्मों की रिपोर्ट प्रस्तुति की गयी।

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना पेंशनर्स वेलफेयर एशोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न


 कोषाध्यक्ष तहसीलदार शर्मा द्वारा पिछले आय व्यय की प्रस्तुति की गयी जिसे सभी पेंशनर्स ने करतल ध्वनि से स्वीकार कर सहमति प्रदान किया संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं संगठन मंत्री अवधेश कुमार शर्मा ने अपने विचार मे एकता पर और नियमित क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला संस्था के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गये कुछ सदस्यों ने अपनी पूर्व की स्मरणों को याद कर यह बताया की आगे साठ वर्ष से ऊपर वालों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों खेल कूद के माध्यम से स्वस्थ रखने मे सहायता करेंगे ।


तत्पश्चात औपचारिक रूप से नव गठित समिति को सर्व सम्मति से  स्वीकार किया गया।

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना पेंशनर्स वेलफेयर एशोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न


द्वितीय चरण मे अधिवेशन का उदद्घाटन सम्बोधन के साथ प्रारम्भ हुआ समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजिनियर एस के श्रीवास्तव  एवं अध्यक्षता ए के सिंह संरक्षक द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि संरक्षक द्वारा तथा नव निर्वाचित अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर संस्थापक द्वय तथा गणेशजी के चित्र एवं मूर्ति पर माल्यार्पण कर समारोह का विधिवत उदद्घाटन किया गया सभी मंच पर आसिन पदाधिकारिओं का स्वागत अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर किया गया इस अवसर पर ख्याति प्राप्त मंच कलाकार अष्टभुजा मिश्रा ने कबीर दास पर अपनी भावभीनी प्रस्तुति दी गई  जिसे सम्पूर्ण हॉल मे बैठे वरिष्ठ नागरिकों ने सराहा इसके साथ ही अस्सी वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिक को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना पेंशनर्स वेलफेयर एशोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

अपने अध्यक्षयीय भाषण मे ए के सिंह ने संस्था मे संख्यात्मक बृद्धि पर जोर दिया रिटायर्ड फेडरेशन के एम एम पी सिन्हा ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले सरकारी सुविधाओं को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया।सभा की समाप्ति नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री विकास सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यकर्म का सफल संचालन संगठन मंत्री श्री एम पी ठाकुर  द्वारा किया गया।

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना पेंशनर्स वेलफेयर एशोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

Share this story