×

Varanasi News: वाराणसी में प्राथमिक विद्यालय की जमीन को प्रशासन ने कराया कब्जामुक्त

Varanasi News: वाराणसी में प्राथमिक विद्यालय की जमीन को प्रशासन ने कराया कब्जामुक्त

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के शाहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर कई सालों से कुछ लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम सदर के आदेश पर सोमवार को जाल्हूपुर के नायब तहसीलदार सुलेखा वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर बुलडोजर के जरिये अवैध कब्जा हटवाकर विद्यालय की जमीन को मुक्त कराया है। इस दौरान कार्रवाई को देखने के लिये काफी संख्या में ग्रामीण भी जुटे रहे। विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत स्थानीय ग्राम प्रधान श्रवण राजभर ने सम्बन्धित अधिकारी से की थी।

नायब तहसीलदार सुलेखा वर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूल के बाहरी छोर की लगभग 50 एयर जमीन, जो गोरखपुर-वाराणसी हाईवे से ठीक सटे है, उसपर गांँव के ही कुछ लोगों ने झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। उन्होंने बताया कि जांच के बाद अतिक्रमण हटाने के लिये कई बार नोटिस भी दिया गया था। लेकिन लोगों ने मौके से कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद सोमवार को विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। वहीं लोगों को आगे से स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण नही करने के लिये पाबंद किया गया है। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ओर ग्राम प्रधान की ओर से अधिकारियों का आभार जताया गया इस दौरान राजस्व निरीक्षक राजेश राम लेखपाल विनय कुमार लवकुश चक्रवर्ती के साथ राम मूरत आदि मौजूद रहे।

Share this story