Varanasi News: थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त महबूब शेख गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोबाईल व कुछ नगदी बरामद
Varanasi News: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/ लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित / फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त केन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0244/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त महबूब शेख पुत्र इब्राहिम शेख निवासी शिवरामपुर थाना चोलापुर कमि० वाराणसी को दिनांक 18.10.2023 को समय करीब 19:50 बजे मुरकड्डा बाबा मन्दिर पार्क के पास से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये 01 अदद मोबाईल व चोरी किये गये पैसे में से बचे 390/- रुपये नगद साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ- अभियुक्त महबूब शेख ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-04.09.2023 को एक व्यक्ति पाण्डेयपुर चौराहे से मेरे आटो में बैठा था जिसका मोबाईल व 10000/-रू0 मैने चोरी कर लिया था उसके मोबाइल में लगे सिम को निकाल कर मैने अपनी पत्नी के नाम से एक सिम लेकर उसी मोबाइल में लगा कर चला रहा था तथा जो रुपया चोरी किया था वो खाने-पीने में सब खर्च हो गया और उसी पैसे मे से मेरे पास सिर्फ 390/- रुपया बचा था जो आप ने बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- शेख पुत्र इब्राहिम शेख निवासी शिवरामपुर थाना चोलापुर कमि० वाराणसी, उम्र 44 वर्ष
महबूब बरामदगी का विवरण-
01 अदद चोरी का मोबाईल रियाल मी कम्पनी IMEI NO. 861542064524373, 861542064524365 व चोरी किये गये रुपयों में से बच्चे 390/- रुपये नगद बरामद।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 ओम नारायण शुक्ल थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
उ0नि0 विजेन्द्र सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्य थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।