×

Varanasi News: आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर विशाल धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Varanasi News: आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर विशाल धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Varanasi News: राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की अवैध गिरफ़्तारी के संदर्भ में आम आदमी पार्टी वाराणसी का जिला मुख्यालय शास्त्री घाट पर विशाल धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

आम आदमी पार्टी वाराणसी जिलाध्यक्ष ई.रमा शंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय शास्त्री घाट वाराणसी पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसका संचालन जिला महासचिव प्रो.अखिलेश पांडेय ने किया प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य माननीय संजय सिंह जी के आवास पर ईडी द्वारा 12 घंटे तक छापेमारी कि गई, 8 दिनों तक उन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कि गयी लेकिन जाँच एजेंसी को कुछ हासिल नहीं हुआ इन सबके बावजूद सांसद संजय सिंह जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l 

Varanasi News: आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर विशाल धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

महामहिम जी, फर्जी शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों ने 14 बार ईडी को बयान दिए लेकिन उन बयानों में कभी संजय सिंह का नाम नही लिया सांसद संजय सिंह कोई अंजान व्यक्ति नहीं है, क्या अभियुक्त को इतनी बार बयान देते हुए सांसद संजय सिंह का नाम याद नही आया ? अचानक से ईडी द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से सांसद संजय सिंह के खिलाफ बयान दिलवाया गया। महीने भर के अंदर अभियुक्त को जमानत मिल गई और ईडी ने उसकी जमानत का कोई विरोध नहीं किया जमानत के कुछ दिन बाद ही उसको सरकारी गवाह बना दिया गया l 


जिला महासाचिव प्रो. अखिलेश पाण्डेय ने  कहा कि संजय सिंह ने मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो उन्हे राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया और आज तक वो निलंबित है सांसद संजय सिंह लगातार दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यको व समाज के कमज़ोर वर्गो की आवाज लगातार उठाते रहे है और सरकार से सवाल पूछते रहे है संजय सिंह ने समय समय पर किसानों के हितों की रक्षा के लिए , युवाओं के रोजगार के लिए , पुरानी पेंशन की बहाली के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाते रहे हैं।

Varanasi News: आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर विशाल धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन


मुकेश सिंह प्रदेश प्रवक्ता आप उत्तर प्रदेश सांसद संजय सिंह के खिलाफ ये पूरा मामला फर्जी बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता इस अवैध गिरफ़्तारी के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलनरत हैं l 

ज्ञापन व प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया से अनुरोध किया गया कि उक्त मामले में उचित कार्यवाही कर हस्तक्षेप करने की कृपा करें. जिससे संविधान की रक्षा करने वाले सांसद संजय सिंह सहित लाखों करोड़ लोगों को न्याय मिल सके।

Share this story