वाराणसी में जुआ सट्टा का विरोध करने पर सटोरियों ने एक समाजसेवी पर किया हमला, पीड़ित ने कमिश्नर को सौंपा पत्रक

वाराणसी। चेतगंज में चल रहे जुआ-सट्टा के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले समाजसेवी शुभम सेठ गोलू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं हमेशा युवाओं को जुआ-सट्टा जैसी बुराई जैसी गलत चीज का आदत न लगे। जिससे कि उनका घर परिवार बिगड़े, इसलिए उन सभी युवाओ को हमेशा समझाने का काम करता हु, मेरे ऊपर हमले की साजिश कई वर्षों से चल रही थी। इन सट्टेबाजों से, क्षेत्र की जनता भी काफी परेशान रहती है।
आये दिन जुआ को लेकर मारपीट की घटना क्षेत्र में आम हो चुकी है, उसी मामले को जब मैंने उठाया तो मुझे धमकी दी जाने लगी, कल रात जब मैं अपने घर के बाहर खड़ा था तो क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर जो कि जुआ संचालन का काम करता है, वह अपने चार साथियों के साथ आया व मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा , क्षेत्रीय जनता के सहयोग से किसी तरह जान बचा कर मैं चेतगंज थाने पहुचा, लेकिन बरसात व रात होने के कारण मुझे किसी तरह का सहयोग नहीं मिला।
जब मैं थाने के बाहर खड़ा था तब भी हमलावर भी बाइक से लगातार थाने के आस पास घूम रहे थे। जब मुझे कोई विकल्प नही सुझा तो आज वाराणसी पुलिस कमिश्नर, के यहाँ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही क्षेत्र में चल रहे जुआ-सट्टा को तत्काल बन्द कराने व उचित दण्डात्मक कार्यवाही मेरे द्वारा मांग भी की गई है।