×

वाराणसी में रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया रेल कर्मी, दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

वाराणसी में रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया रेल कर्मी, दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर रेलवे स्टेशन के लास्ट प्लेट फार्म पर लाईन नंबर तीन के समीप शुक्रवार की 11 बजे, रेल लाईन पार करते समय सारनाथ दुर्ग (छपरा टू दुर्ग) अप ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे जितेन्द्र कुमार उम्र 50 वर्ष पुत्र स्व. एस.पी श्रीवास्तव की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। पत्नी प्रीया श्रीवास्तव का रो रोकर बुरा हाल हो गया। अपनें पीछे दो लड़का छोड़ गये रुद श्रीवास्तव उम्र 16 वर्ष दूसरा लड़का अभिषेक श्रीवास्तव उम्र 12 वर्ष बताया जाता है कि मृतक जितेन्द्र कुमार निवासी लहरतारा जीटीरोड के बताये गये।

विगत कई वर्षों से कादीपुर रेलवे स्टेशन पर कालोनी में 12 वर्षों से सपरिवार रहकर रेलवे में काटा वाला/गेटमैन के पद कार्यरत रहे। वहीं मृतक के शव को जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिये एम्बुलेंस ले गये हैं। क्षेत्र में कुशल व्यवहार की इनकी लोग सराहना करते नजर आये।

Share this story

×