×

Varanasi News: उत्तर प्रदेशअंतर-जनपदीय गैंग के एक शातिर लुटेरा चितईपुर पुलिस के शिकंजे में

Varanasi News: उत्तर प्रदेशअंतर-जनपदीय गैंग के एक शातिर लुटेरा चितईपुर पुलिस के शिकंजे में, 

Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन-काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन- काशी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थानाध्यक्ष के पर्यवेक्षण में उ0नि0 अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी चितईपुर ने पुलिस बल के साथ देखभाल चौकी क्षेत्र व रात्रि ग्रस्त हेतु गौतम नगर मोड़ पर थे तभी मुखबिर खास व विकसित सूत्रों से ज्ञात हुआ कि थाने पर पंजीकृत मुकदमें से संबंधित लुटेरा के मिलने की संभावना है।

इस पर उ०नि० उपरोक्त पता रसी सुराग रसी करते हुए अखरी बाई पास पर आया जहां पर चौकी प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह थाना रोहनिया, गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन पतारसी सुरागरसी अभियुक्तगण में अखरी बाईपास से आर्यन स्कूल के पास से एक अभियुक्त सतवीर S/O राजकरन बावरियाँ निवासी अहमदगण थाना झीझान जनपद शामली उ०प्र० उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तारी किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।

Varanasi News: उत्तर प्रदेशअंतर-जनपदीय गैंग के एक शातिर लुटेरा चितईपुर पुलिस के शिकंजे में, 
 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नं0 UP66Z1138) को मैं और मेरे साथी ने मिलकर गोपीगंज भदोही से को चुराया था इस चोरी की गई मोटरसाइकिल से हम लीनों लोगों ने मिलवकर कर्मनवीर चितईपुर, औडे रोहनिया, और कपसेठी में महिलाओं से उनके पहने हुए सोने की चेन को छीन कर भाग गए थे। मेरे हिस्से में लूटी गई सोने की चेन जिसमें कर्मनवीर और कपसेठी से लूट का है इस इसमें जो पतला चैन का टुकड़ा है वह कपसेठी से लूटे थे तथा मोटे चैन का टुकड़ा कर्मनवीर चितईपुर लूट का है।

तथा पहने गए लोअर पैट की बाये जेब से रुपया 500 (पाच सौ रुपये) का चार नोट तथा दो०सौ का एक नोट तथा रुपये 20 का एक नोट कुल 2220 (बाइस सौ बीस रुपया तथा एक प्लास्टिक के थैले में कागज में लपेटा हुआ पाउडर बरामद किया है। जिसके बारे में पूछने पर बताया कि हम तीनो लोगों ने मिलकर औड़े से महिला के गले की चेन को लूटा था उसमे मुझको कुल रु० पांच हजार मेरे हिस्से का देकर चैन सोने की बेचने के लिए शामली अपने घर चले गए है। बरामद सुदा पाउडर के बारे में में पूछने पर बताया कि यह नशीला पाउडर है।

जिसका इस्तेमाल में लोगों के खाने-पीने की सामग्री में मिलाकर उनके सामानों व रूपयो को लूट लेता हूं। इसके साथ शामिल अन्य साथियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रदीप कुमार थानाध्यक्ष थाना चितईपुर उ0नि0 अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार चौकी प्रभारी अखरी हे0का0 धनंजय सिंह का० सूरज सिंह का0 कमल किशोर का0 नीरज मौर्य का० गौतम विश्वकर्मा का० राहुल पाठक शामिल रहे ।

Share this story

×