×

Varanasi News: मोबाइल की दुकान में नकाब पहन चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, 4 लाख रुपए का मोबाईल हुआ बरामद

Varanasi News: मोबाइल की दुकान में नकाब पहन चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, 4 लाख रुपए का मोबाईल हुआ बरामद

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत  पिण्डरा मार्केट मे दिनांक 9-10/08/2023 की रात मे सेंधमारी कर मोबाइल, स्मार्ट वाच व अन्य सामान सहित 25,000/-रु चोरी करनें के के सम्बन्ध में दुकान संचालक आकाश सिंह की तहरीर पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0281/2023 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था । 

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर की  टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।


इसी क्रम में आज दिनांक 26.08.2023 को मुखविर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अखिलेश कुमार बिंद पुत्र स्व अमरनाथ बिंद 2. कन्हैया यादव पुत्र चंद्रजीत यादव निवासीगण पिंड्राई बलरामपुर थाना फूलपुर वाराणसी 3. तेजा गौड़ पुत्र मिठाई गौड़ निवासी बेलवा महुआ थाना फूलपुर वाराणसी को कैथोली मोड के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 26 अदद मोबाईल फोन व एक अदद स्मार्ट वाच तथा घटना में प्रयुक्त रम्बा, टोटो गाड़ी को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

अभियुक्तगणों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग आकाश मोबाइल की दुकान पिण्डरा पर आते जाते थे।  दुकान में देखे थे कि नया - नया मोबाइल रखा हुआ है। उसके बाद तीनो  मिलकर दुकान से मोबाइल चोरी करने का प्लान बनाकर 09/10.08.2023 की रात में दुकान के पीछे की दीवार को रम्बे से तोड़ कर काउंटर पर रखे मोबाइल फोन, घड़ी की चोरी कर पिट्ठू बैग में और एक झोले में रखकर तीनो खेत के रास्ते भाग गये ।

चोरी किए गए मोबाइल फोन में से 02 मोबाइल फोन तेजा व 01 मोबाइल फोन कन्हैया लेकर अपने अपने घर चले गए। बाकी मोबाइल व घड़ी लेकर अखिलेश जौनपुर चला गया।  उनमें से 02 मोबाइल फोन अखिलेश अपने पास रख लिया। शेष सभी मोबाइल को आज तीनों लोग बेचने के लिए बनारस ले जा रहे थे । 

Share this story