×

वाराणसी में इंसानियत शर्मसार: 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म, 7 दिनों तक 20 से ज्यादा लोगों ने किया गैंगरेप

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today, varanasi gangrape news, gangrape in varanasi, varanasi gangrape, gangrape news varanasi
वीडियो बनाकर दी धमकी, होटलों में दरिंदगी की पटकथा! 23 आरोपियों पर केस, 6 गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही CCTV

वाराणसी। महादेव की नगरी काशी एक बार फिर शर्मसार हुई है। लालपुर क्षेत्र से सामने आया यह मामला न सिर्फ रूह को झकझोरता है, बल्कि समाज और व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है। एक 18 वर्षीय युवती के साथ सात दिनों तक 20 से ज्यादा दरिंदों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने 23 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें 12 नामजद और 11 अज्ञात शामिल हैं। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़िता ग्रेजुएशन की छात्रा है और खेलों में करियर बनाना चाहती थी। साथ ही वह एक होटल के स्पा में भी काम कर रही थी। 29 मार्च को वह काम के लिए घर से निकली थी लेकिन 4 अप्रैल को जब लौटी तो बुरी तरह सहमी हुई थी। मां के पूछने पर उसने अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई, जिससे परिवार और पुलिस दोनों सन्न रह गए।

युवती ने बताया कि 29 मार्च की शाम वह अपने परिचित राज विश्वकर्मा के साथ थी। राज उसे घुमाने के बहाने एक होटल ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया। फिर इस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर कई और युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया।

30 मार्च को जब वह घर लौटने लगी, तो राज के साथियों – समीर, आयुष सिंह और अन्य ने उसे रोका, धमकाया और फिर दोबारा दुष्कर्म किया। युवती का मोबाइल छीन लिया गया, जिससे वह किसी से मदद नहीं मांग सकी। अगले दिनों में आरोपी साजिद, अनमोल, दानिश, सोहेल और जहीर समेत अन्य युवकों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर हैवानियत की हदें पार कीं।

डीसीपी वरुण जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि अब तक साजिद, आयुष सिंह, दानिश खान, अनमोल, इमरान समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पीड़िता को किन-किन होटलों में ले जाया गया और वहां के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे सुरक्षा में रखते हुए काउंसलिंग दी जा रही है। यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता और महिला सुरक्षा व्यवस्था की असल परीक्षा है।

रिपोर्ट- प्रशांत कुमार दुबे

Share this story

×