×

Varanasi news in hindi: वाराणसी में कई थानों के बदले थानाध्यक्ष, कुल 12 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानिए किसको कहाँ मिली तैनाती?

Varanasi police, varanasi police news, varanasi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi police commissioner, varanasi police transfer list, varanasi police transfer, police transfer in varanasi, varanasi today news, varanasi police news in hindi, varanasi police commissioner news, banaras ki khabar, varanasi ki khabar

वाराणसी। जनपद के 4 थानेदारों सहित कुल 12 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने सिंधौरा, कोतवाली और जैतपुरा थाने के थानेदारों को बदल दिया है। आपको बता दें कि जैतपुरा के दोषीपुरा में मोहर्रम पर हुए बवाल के बाद से ही उनके तबादले का कयास लगाया जा रहा था।

इनका हुआ तबादला 

जैतपुरा थाने पर तैनात इंस्पेक्टर मथुरा राय को मॉनिटरिंग सेल में भेज दिया है।

वहीं मॉनिटरिंग सेल प्रभारी रहे नरेंद्र कुमार मिश्रा का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर कार्यमुक्त किया गया है।

वहीं कोतवाली थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी को जैतपुरा थाने का प्रभार दिया गया है तथा कोतवाली थाने पर सब इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा को तैनाती मिली है। आपको बता दें कि आशीष मिश्रा अब तक सिंधौरा थानेदार के रूप में तैनात रहे। 

प्रभारी डीसीआरबी रहे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार कपसेठी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कपसेठी रहे सतीश कुमार यादव को प्रभारी डायल 112 बनाया गया है।

चौकी प्रभारी नदेसर रहे अखिलेश वर्मा को सिंधौरा थानाध्यक्ष बनाया गया है।

इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को थाना भेलूपुर से प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है।

प्रभारी डायल 112 रहे रामायण यादव को काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को भेलूपुर थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को भेलूपुर थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर गोपाल कन्हैया को सारनाथ थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है।

साथ ही पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर अनूप वर्मा को कैंट थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है।

Share this story