उत्तर प्रदेश की सब जूनियर Tenicoite टीम नेशनल चैम्पियनशिप के लिए रवाना
टीम की रवानगी से पहले उत्तर प्रदेश टेनिकोइट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सैयद रफत रिज़वी और सह सचिव मनीषा रानी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वाराणसी। आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश की सब जूनियर टेनिकोइट टीम 36वीं सब जूनियर नेशनल टेनिकोइट चैम्पियनशिप 2024 में हिस्सा लेने के लिए रवाना होगी। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक ग्रीनफिल्ड, गांधीनगर, जम्मू में आयोजित की जाएगी।
इससे पहले, टीम ने 23 सितंबर से 28 सितंबर तक वाराणसी टेनिकोइट एसोसिएशन की देखरेख में सनबीम स्कूल, वरुणा में आयोजित पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया। इस कैंप के दौरान टीम ने गुरविंदर सिंह, सिकंदर विलियम, सतनारायण मौर्य, और मनीषा रानी के मार्गदर्शन में खेल की तकनीकों को सीखा और अपने प्रदर्शन को बेहतर किया।
बालक वर्ग में टीम के सदस्य उज्जवल सिंह, आशुतोष वर्मा, कुमार कौस्तुभ, आदर्श सिंह, प्रियांशु पाल सिंह और लक्ष केशरी हैं।
वहीं, बालिका वर्ग में श्रेया यादव, अन्वी कश्यप, आयुषी सिंह, सुकैना, अरुणिता यादव और आरना नागर शामिल हैं।
बालक टीम के कोच सिकंदर विलियम होंगे, जबकि बालिका टीम की कोच मनीषा रानी होंगी। गुरविंदर सिंह और अखिलेश यादव टीम मैनेजर की भूमिका निभाएंगे, और सुभाष सिंह रेफरी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।
टीम की रवानगी से पहले उत्तर प्रदेश टेनिकोइट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सैयद रफत रिज़वी और सह सचिव मनीषा रानी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।