×

वाराणसी में यूपी आटो रिक्शा थ्री व्हीलर चालक यूनियन की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

वाराणसी में यूपी आटो रिक्शा थ्री व्हीलर चालक यूनियन की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

वाराणसी। आज दिनांक 31.7.25 दोपहर 11 बजे राम जानकी मन्दिर लहरतारा वाराणसी में श्याम सुन्दर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रदेश के सभी सदस्य उपस्थित रहे और, और मीटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिए।

वाराणसी।

1. वाराणसी महानगर में बिना बारकोड की सी.एन.जी. आटो रिक्सा धड़ल्ले से चल रही है।

2.  कल दिनांक 1 अगस्त से यूनियन रोड पर उत्तरेगी और जागरूकता अभियान चलायेगी।

3.  वाराणसी महानगर में बारकोड वाली ई-रिक्सा का कोई महत्व नहीं है, यातायात विभाग के नियमो की उड़ाते है धज्जियां।

4. यातायात विभाग के सारा प्रयास करने पर भी विफल नजर आ रही शहर की वाराणसी पुलिस।

5.  नगर निगम का ठीका लगभग 60 लाख का है मगर आटो चालकों को कोई सुविधा प्राप्त नहीं होती है।

6. वाराणसी शहर में जन्तर-मन्तर द्वारा गाड़ी चलने से वाराणसी शहर जाम की चपेट में और बारकोड वाली सी.एन.जी. गाड़ी भूखमरी के कगार पर है।

उपरोक्त मीटिंग में बैठक में मुख्य रूप से ,सदस्य मुमताज अहमद, अवतार सिंह, अशोक सिंह, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, हरेन्द्र गिरि, किशन कन्नौजिया, विशाल गुप्ता, जितेन्द्र ठाकुर, इश्तियाक अली. सुनील जायसवाल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Share this story