×

हृदय सम्राट स्व० आर० के० दत्त की पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

हृदय सम्राट स्व० आर० के० दत्त की पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज दिनांक 15.09.2024 को उ०प्र० डि०इंजीनियर महासंघ जनपद वाराणसी एवं चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में स्व० ईजी० आर० के० दत्त की पुण्य तिथि एवं भारत रत्न इं० स्व० एम० विश्वेसरैया के जन्म दिवस (इंजीनियर्स डे) के अवसर पर हवन-पूजन, वृक्षारोपण, दरिद्रनारायण भोज एवं रक्तदान शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरूआत स्व० आर० के० दत्त एवं विश्वेसरैया के चित्रों पर माल्यापर्ण एवं हवन-पूजन के साथ हुई. तत्पश्चात संघ भवन परिसर में ही उक्त महापुरूषों की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संघ भवन के हाल में महासंघ के घटक संघो में से सिचाई विभाग, सिविल एवं विद्युत/योंत्रिक, लो०नि०वि०, जल निगम, विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, ग्रामीण अभियंतत्रण विभाग, लघु सिचाई, जलकल एवं आवास विकास आदि के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहें एवं महापुरूषों के दिखाए पथ पर चलने का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में ई० शमशुल आरफीन पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष डि०इं० संघ, लोक निर्माण विभाग व अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य अभियंता, वाराणसी क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग, वाराणसी व विशिष्ट अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता, वाराणसी वृत्त, लोक निर्माण विभाग, वाराणसी उपस्थित रहे।


उक्त अतिथियों के नेतृत्व में अस्पताल की टीम द्वारा उत्साहित महासंघ के सदस्यों का मेडिकल परीक्षण करते हुए रक्तदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 40 सदस्यों ने रक्तदान किया। उक्त महापुरूषों की याद में संघ भवन में एक संक्षिप्त सभा का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता इं० राधवनन्द सिंह, जनपद अध्यक्ष डि०इं० महासंघ एवं संचालन जनपद सचिव इं० विनोद कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

प्रमुख वक्ताओं में इं० पी०के०राय, प्रान्तीय उपमहासचिव (पूर्वी) उ०प्र० डि०इं० महासंघ, इ० अजय कुमार, अतिरिक्त महासचिव पूर्वी, सी०डी०ई०ए०, इं० अखिलेश चौहान क्षेत्रीय अध्यक्ष, लो०नि०वि०, इं० रमाकान्त भारती, क्षेत्रीय महामंत्री, लो०नि०वि० इं० हेमराज मण्डल अध्यक्ष सी०डी०ई०ए०, मनोज श्रीवास्तव मण्डल सचिव सी०डी०ई०ए० एवं सभी घटक संघो के जनपद अध्यक्ष / सचिव के साथ सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहें। महासंघ वाराणसी के जनपद अध्यक्ष इं० राघवनन्द सिंह एवं जनपद चन्दौली के जनपद अध्यक्ष इं० सूचित कुमार सिंह, इं० विनोद कुमार शर्मा, जनपद सचिव वाराणसी के नेतृत्व में रक्तदान के पश्चात सदस्यों द्वारा अभावग्रस्तों को भोजन कराया गया एवं फल वितरण का कार्य भी किया गया।

Share this story