×

अवैध खनन में ट्रैक्टर सीज, ट्रैक्टर ड्राइवर व चालक फरार

अवैध खनन में ट्रैक्टर सीज, ट्रैक्टर ड्राइवर व चालक फरार

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के सरसौल गांव में खनन की शिकायत पर खनन अधिकारी ने मौके से एक ट्रैक्टर बालू व मिट्टी मिश्रित लदा ट्रैक्टर को सीज कर 26500 रुपये जुर्माना लगाकर ट्रैक्टर को चौबेपुर थाने ला रहे थे।इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक रामाश्रय यादव के इसारे पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ट्रैक्टर घुमा कर खनन अधिकारी के ड्राइवर को दबाना चाहा तभी ट्रैक्टर का ट्राली पलट गया।फिर ट्रैक्टर मालिक रामाश्रय यादव व ड्राइवर दोनो भाग निकले।


खनन अधिकारी दिनेश मोदी ने खनन के आरोप में रामाश्रय यादव व उनके ड्राइवर के विरुद्ध खनन किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि ट्रैकर को सीज कर कब्जे में ले लिया है।

Share this story