आशा ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र में प्रारंभिक कक्षाओं में रोचक तरीके से भाषा गणित पढ़ाने की विधि सिखाने के लिए आशा ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भंदहाकला स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया। इसमें गाजीपुर, वाराणसी,सोनभद्र और चंदौली जिलों से कुल 34 प्रतिभागी सम्मिलित रहे।
इन प्रतिभागियों में अधिकतर आशा सामाजिक शिक्षण केंद्रों के अध्यापक रहे जो सुदूर इलाकों अथवा ईंट भट्ठों पर प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षित करने के कार्य में लगे हुए हैं। कार्यशाला में गणित और भाषा को खेल,गीत और रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढाने की तकनीक पर अभ्यास कराया गया।
भोपाल की संस्था एकलव्य से आये प्रशिक्षक कार्तिक कुमार शर्मा ने छोटे बच्चों को भाषा में अक्षर पहचान से लेकर शब्द और वाक्य बनाने और अंकों की पहचान करने की रुचिकर तकनीक सिखाई उन्होंने रंगों कागज और आस पास मिलने वाली कबाड़ की वस्तुओं का अलग अलग प्रयोग कर के शैक्षिक उपकरण बनाना सिखाया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक सावर्न्य ने बताया कि प्रायः बच्चे गणित को कम रुचिकर और उबाऊ समझ कर उससे दूर भागते हैं। जिससे बड़े होने उनके लिए मुश्किल पैदा हो जाती है। गणित हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। इसे रुचिकर तरीके से पढाने और समझाने की आवश्यकता है आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि रोचक तरीके से पढ़ाने की तकनीक का प्रयोग करने से बच्चों में पढाई के प्रति रूचि बढ़ेंगी।
कार्यक्रम के आयोजन में दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, सौरभ चन्द्र, अविनाश सत्यमेव आदि का विशेष योगदान रहा।