×

भारतीय बौद्ध महास‌भा द्वारा महाबोधि इण्टर कालेज सारनाथ में तीन दिवसीय बौद्ध विनय प्रशिक्षण समारोह का समापन

भारतीय बौद्ध महास‌भा द्वारा महाबोधि इण्टर कालेज सारनाथ में तीन दिवसीय बौद्ध विनय प्रशिक्षण समारोह का समापन

भारतीय बौद्ध महास‌भा उत्तर प्रदेश (पंजीकृत) का महाबोधि इण्टर कालेज सारनाथ में दि- 14-11-24 से 16-11-24 को तीन दिवसीय बौद्ध विनय प्रशिक्षण एवं पर्यटन शिविर के तृतीय दिवस समापन समारोह के प्रथम सत्र में प्रातः महासभा के प्रान्त्रीय अध्यक्ष मान सिंह गौतम ने तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर बुद्ध धम्म संघ निरत्न वन्दना से हुआ।

विदित हो 14 नवम्बर 24 को धम्म लर्निंग सेण्टर के संस्थापक अध्यक्ष भन्ते चान्दिमा थेरो ने शिविर का विधिवत उद्‌घाटन किया, जिसमें प्रदेश के जनपदों के 250 धम्म बन्धुओ-बहनों पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पाली भाषा के विदान भन्ते धम्म ने कहा कि तथागत बुद्ध का धम्म विशुद्ध वैज्ञानिक, प्रज्ञा शील समाधि पर आधारित लोक जनकल्यारणी सार्वजनिक सार्व भौमिक है।

शिविर के प्रथम दिवस 14 नवम्बर 2024 को धम्मा लर्निंग सेण्टर पर आयोजीत 'कठिन-चीवरदान एवं धम्म सभा में सभी धम्मानुयाइयों में सहभागिता की तत्‌पश्चात सार्यकालीन सद में विनय एवं शोधपूर्व विचार व्यक्त किये। रात्रि शील की महत्ता विषयक गोष्ठी में में साँस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। विद्वाने ने विचार व्यक्त किए।


15 नवम्बर को प्रातः कालीन सत्र मैं बौद्ध धम्म के संस्कार-पर्व एवं परम्परा विषयक विद्वान बौद्ध भिक्षओं, उपासकों ने शोध प्रशिक्षण प्रदान किया तद्‌पश्चात् महाबोधि सोसाइटी आफ इण्डिया द्वारा आयोजित धान्छु 'धम्म शो मायाता' में में धम्म वन्धुनों बहनों ने श्वेत वस्त्र गणवेश में भाग लिया। सायंकालीन सत्र में भारतीय बंद्ध महास‌भा 32 प्रठ की प्रान्तीय बैठक में अनेक प्रस्तावों पर चर्चा के साथ अनेक प्रस्ताव पारित किये गये।

भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश (पंजीकृत) के प्रान्तीय अध्यक्ष मान सिहं गौतम ऐंड की अध्यक्षता में सम्पन्न तीन दिवसीय बौद्ध विनय प्रशिक्षण शिविर का संचालन प्रान्तीय महामन्त्री डॉ. अरविन्द कुमार गौतम एवं साहब सिंह बौद्र ने किया। इस अवसर पर महासमा के संरक्षक गुरुद‌याल बौद्ध, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष गिरवर सिंह बौद्ध, प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिविर प्रभारी राधे श्याम बौद्ध, प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र गौतम, प्रान्तीय संयुक्त मंत्री अरुणेन्द्र कुमार गौतम, धर्मनन्दिनी, दूध नाथ गौतम, प्रान्तीय संगठन मंत्री जावित्री देवी, सुखबीर सिंह बौद्ध, ओम प्रकाश बौद्ध, बी.डी. संगम, बी० पी० बुद्ध‌प्रिय साहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share this story