×

वाराणसी में सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक तेलियाबाग में तीन दिवसीय कूर्मि इतिहास संगोष्ठी का आयोजन

वाराणसी में सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक तेलियाबाग में तीन दिवसीय कूर्मि इतिहास संगोष्ठी का आयोजन

वाराणसी। सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक तेलियाबाग वाराणसी में कूर्मि इतिहास अनुसंधान परिषद द्वारा तीन दिवसीय कूर्मि इतिहास संगोष्ठी का आयोजन मध्यप्रदेश के चौधरी राजेश मोहन के संयोजकत्व में संचालित हो रही है,जिसका उद्घाटन 12 सितम्बर,2024 को इंजी शेषराज पंवार एवं आचार्य प्रवर निरंजन सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।अध्यक्षता पटेल स्मारक के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने किया।संचालन संगोष्ठी के सह संयोजक डॉ जितेंद्र सिंगरौल,छत्तीसगढ़ एवं स्थानीय व्यवस्था प्रभारी डॉ ओ पी चौधरी ने किया,धन्यवाद ज्ञापन प्रो विजय प्रताप सिंह ने किया।


आज मुख्य वक्ता अविनाश कांकड़े, चंद्रशेखर शिखरे, गंगाधर बनबरे महाराष्ट्र रहे। खुशवंत पवार की पुस्तक प्रतिइतिहास के अंग्रेजी अनुवाद का विमोचन भी हुआ।मुंबई के जनार्दन पटेल,रांची से उपेन्द्र सिंह,उड़ीसा से नरहरि महंता, बिहार से महेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Share this story