×

वाराणसी में चोरों के होसले बुलंद! बाइक सवार बदमाशों ने छीनी सिपाही की पत्नी से चेन ...

वाराणसी में चोरों के होसले बुलंद! बाइक सवार बदमाशों ने छीनी सिपाही की पत्नी से चेन ...
मनीषा ने बताया कि बाइक पर आगे बैठा बदमाश मुंह ढके हुए था, जबकि पीछे वाला बदमाश बिना नकाब के था। चेन छीनने की घटना के बाद घबराई मनीषा ने तुरंत अपने कानों को दोनों हाथों से ढक लिया ताकि झुमके सुरक्षित रहें।

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी वरुणा जोन टी. सरवणन, और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

पीड़ित महिला से बात कर पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मंडुवाडीह थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला मनीषा देवी, जो कि गाजीपुर जिले के सुभाष कुमार की पत्नी हैं, शनिवार सुबह लगभग 5 बजे टहलने निकली थीं।

सुभाष कुमार प्रयागराज में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार तारकेश्वर नगर कॉलोनी में रहता है। मनीषा देवी जब मंडुवाडीह चौराहे के पास फ्लाईओवर की ओर जा रही थीं, तभी अचानक पीछे से एक काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से 10 ग्राम की चेन झपट ली।

मनीषा ने बताया कि बाइक पर आगे बैठा बदमाश मुंह ढके हुए था, जबकि पीछे वाला बदमाश बिना नकाब के था। चेन छीनने की घटना के बाद घबराई मनीषा ने तुरंत अपने कानों को दोनों हाथों से ढक लिया ताकि झुमके सुरक्षित रहें।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बताया कि अपराधियों ने करीब 100 मीटर आगे जाकर यूटर्न लिया और वापस मंडुवाडीह चौराहे की ओर फरार हो गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर अखरी तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, साथ ही कमांड सेंटर से भी फुटेज जुटाए जा रहे हैं।

रोहनिया में कुछ दिनों पहले हुई चेन स्नेचिंग की घटना में भी काले रंग की बाइक का उपयोग किया गया था, जिसके आधार पर पुलिस इन मामलों को आपस में जोड़कर जांच कर रही है।

Share this story