×

वाराणसी में चोरों का हौसला बुलंद! पुलिस का भी नहीं हैं खौफ़, थाने के पास से गायब की मोटरसाइकिल

चोरों का हौसला बुलंद थाने के पास से मोटरसाइकिल को चुराया
हाली में एक चोरी का एक मामला सामने आया हैं, जहां स्थानीय थाना के पास से शनिवार को एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।

वाराणसी। वाराणसी में चोरो का आतंक जारी! पुलिस के नाक के नीचे से गायब कर दी मोटर साइकिल.... वाराणसी में आए दिन चोरी की घटना हो रही अपराधीयों के होसलें इतनी बुलंद होते जा रहे हैं की पोलिस स्टेशन और थानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं हाली में एक चोरी का एक मामला सामने आया हैं, जहां स्थानीय थाना के पास से शनिवार को एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।

पीड़ित ने थाना चौबेपुर पहुँच कर लिखित तहरीर दी है। बताया गया है कि तेजबहादुर यादव उर्फ़ तेजू निवासी ग्राम पन्नापुर थाना चौबेपुर की मोटरसइकिल संख्या  यूपी 65 बीएल 0674 नंबर को चौबेपुर निवासी दीपक मोदनवाल चौबेपुर थाना के पास अपने घर के समीप गली मे शनिवार शाम तीन बजे खड़ी कर किसी काम से अपने दुकान चला गया।

दीपक जब दुकान से अपने घर शाम छ बजे पहुँचा तो वहां से मोटरसाइकिल गायब थी। घटना के बाद भुक्तभोगी ने चौबेपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। तहरीर मिलने के बाद चौबेपुर पुलिस जांच में जुट गई।

Share this story