उदयानिधि स्टार्लिन के सनातन खत्म करने के बयान पर काशी के हिन्दुवादी नेताओ में भारी रोष

आज उदयानिधि स्टार्लिन के सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर हिन्दुत्ववादी नेता और कई हिन्दु संगठनो में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर जुडे विष्णु स्वरूप त्रिपाठी "योगी" जी से हमारे संवाददाता राहुल चौधरी ने बात की जिस पर विष्णु स्वरूप त्रिपाठी "योगी" जी ने कहा की सनातन को मिटाने का ख्वाब तो पहले भी कई असुरो ने देखा पर वो सिर्फ उनका दिव्य स्वप्न ही साबित हुआ क्युकी सनातन ही श्रेष्ठ है।
सनातन धर्म ने एकता, संस्कार और संस्कृति के साथ विकास को प्रोत्साहित किया है।
सनातन को मिटाने का दो कौड़ी का दिवा स्वपन देखने वाले लोग क्या कभी ऐसी ही कमियां दूसरे धर्मों में भी देखकर, उन्हें खत्म करने की बात कर सकते है..
सर तन से जुदा का नारा उनके कान के पर्दे फाड़ देगा। आज
जितनी सिक्योरिटी लेकर घूमते हैं वो भी कम पड़ जाएगी। लेकिन ये लोग ये सब इसलिए बोल पाते हैं क्योंकि इनको विश्वास है कि इतने के बावजूद इसी 100 करोड़ सनातनी हिंदू में से मुझे वोट मिलेगा ही मिलेगा.. और दूसरे धर्म के बारे में नहीं बोल पाते क्योंकि उनको लेकर भी आश्वस्त हैं कि मुंह बाए खड़े रह जाएंगे लेकिन कोई पूछने भी नहीं आएगा.. इसलिए गलती इन नेताओं की कम,
सनातनी हिंदुओं की ज्यादा है..
क्युकी सनातनी हिन्दु विरोध करना भूल गया है और आज इसी बात का फापदा उठा कर अधर्मी बार बार सनातन धर्म पर आघात करते रहते है..
आज के समय में हिन्दुस्तान के सिवा कोई और ऐसा देश नहीं जहा वहां की बहुसंख्यक आबादी की धार्मिक विश्वास को ठेस पहुचाने की कोई सोच सकता , आज सनातन धर्म का मजाक उडाना और उसपर आघात करना फायदेमंद राजनीतिक ऐजेंडा बन गया है।
जल्द ही इस विषय पर अपने साथ जुडे संगठनों से विचार-विमर्श कर आगे का निर्णय लेंगें।