×

Varanasi News: किशोरी की हत्या कर शव को बोरे में भर कर ट्रेन की बोगी में छिपा देने वाले वांछित अभियुक्त को कपसेठी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Varanasi News: किशोरी की हत्या कर शव को बोरे में भर कर ट्रेन की बोगी में छिपा देने वाले वांछित अभियुक्त को कपसेठी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

 

 

Varanasi News: थाना कपसेठी पर दिनांक 21.02.2024 को किशोरी के पिता द्वारा अपनी पुत्री की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पर मु0अ0स0 019/2024 धारा 363 भा०द०वि० बनाम अज्ञात के पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 21.02.2024 को बनारस रेलवे स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में महिला की लाश मिलने की सूचना पर परिजन द्वारा खुद की बेटी के रुप में पहचान किया गया था।

जिसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में घटना का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में जनपद की एसओजी व थाना कपसेठी को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 14.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संजय कुमार पटेल पुत्र स्व० मीता राम निवासी भिटकुरी, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी को गहरपुर रास्ते के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया तथा कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। पूर्व में संकलित साक्ष्य व अभियुक्त के इकबालिया बयान के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण

अभियुक्त संजय कुमार पटेल पूछ-ताछ के दौरान बताया कि उसकी कोचिंग में उक्त छात्रा वर्ष 2022 में कक्षा 9 वी की कोचिंग करने आई थी जो वर्ष 2023 में कक्षा 10 वी की कोचिंग भी यही से की थी। वर्ष 2023 मे मई जून मे मोनिका पाल से उसका लगाव बढ़ने लगा माह नवम्बर 2023 में छात्रा द्वारा अपने गर्भवती होने की बात बताई तो वह बच्चा गिराने के लिए बोला तो छात्रा नें अपनी बदनामी होने के डर से अस्पताल जाने से मना कर दी।

माह दिसम्बर 2023 से ही वह छात्रा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगा घटना के दो तीन दिन पहले झूठ बोलकर सोमवार 19 फरवरी बुलाया। छात्रा तैयार हो गयी दिनांक 19 फरवरी 2024 को दोपहर के समय विश्वास मे लेकर सुस्ती लाने हेतु नीद की दवा खिला दिया तथा ब्लड ज्यादा बहेगा इस लिए कमरे के बाहर चलकर इंजेक्शन लगाने को कहकर कोचिंग की बाउण्ड्री के पास ले जाकर उसके मुँह मे पन्नी भरकर मुंह दबाकर हत्या कर दिया।

और उसके दुपट्टे से बैठने वाली पोजीशन में उसके सिर व हाथ पैर को मोड़कर बाध दिया व बोरी में भरकर उसे सिल दिया और सुबह अपनी बाईक फ्रीडम UP65V7749 में पीछे ट्यूब से बाधकर सेवापुरी स्टेशन पर लखनऊ इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन डब्बे में दोनो शौचालयों के मध्य वाले स्थान पर रख दिया और सोचा कि दूर जाकर पुलिस को मिल भी जायेगी तो भी पहचान नही हो पाएगी और वह बच जायेगा। लेकिन वह डेड बाडी बनारस स्टेशन पर 20- 21 फरवरी वाली रात मे ही मिल गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1.संजय कुमार पटेल पुत्र स्व० मीता राम निवासी भिटकुरी बेसहूपुर थाना जंसा वाराणसी उम्र 43 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरण

1.मु0अ0स0-019/2024 धारा-364/376(3)/302/201 IPC व 5L/5Q/6 पोक्सो एक्ट थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी।

बरामदगी का विवरण

घटना में प्रयुक्त मोबाइल व पूर्व में संकलित साक्षय।

पुलिस टीम का विवरण

एसओजी इन्टेलिजेंस विंग।

1.30नि0 मनीष कुमार मिश्रा एस०ओ०जी० प्रभारी वाराणसी।


2.उ0नि0 गौरव कुमार सिंह

3.उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा 

4.हे०का० विजय शंकर राय

5.हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह

6.का0 पवन तिवारी

7.का० अंकित मिश्रा

8.का0 मनीष कुमार बघेल

9.का० आलोक मौर्य

10.का0 मयंक त्रिपाठी

11.का० प्रेमशंकर पटेल

12.मुख्य आरक्षी चालक उमेश सिंह

थाना कपसेठी

।.राजीव कुमार सिंह थानाध्यक्ष कपसेठी।

2.30नि0 जगदम्बा सिंह चौकी प्रभारी कालिका बाजार।

3.हे0का0 उपेन्द्र यादव

4.का० अरविन्द प्रजापति

सर्विलांस टीम

1.निरीक्षक दिनेश कुमार यादव सर्विलांस प्रभारी

2.30नि0 अमित कुमार यादव

3.30नि0 मधुकर सिंह

4.हे0का0 सन्तोष सिंह 

5.का0 मनीष सिंह

नोट- पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुलिस टीम को 25000 रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Share this story