Varanasi News: अनैतिक देह व्यापार के अपराध में लिप्त वांछित अभियुक्त को थाना लका पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi News: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्श्रेस्ट वाराणसी द्वारा जघन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज की हुकुम तहरीरी के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लंका के कुशल नेतृत्व में दिनाक 28.02.2024 को लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01अभियुक्त पंकज चौबे पुत्र स्व० राजेश्वर चौबे निवासी ग्राम तिवारी देहरिया पोस्ट मुजान थाना मोहनिया, जिला कैमूर बिहार को परमहंस आश्रम के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध विवरण
मु0 अ0 सं0 0508/2023 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना लंका कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
पंकज चौबे पुत्र स्व० राजेश्वर चौबे निवासी ग्राम तिवारी देहरिया पोस्ट मुजान थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार उम्र करीब 32 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय
दिनांक- 28/02/2023 को स्थान परमहंस आश्रम के पास थाना लंका वाराणसी।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्न, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2.उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3.का0 प्रवीण कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
4.का0 अमित कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।