झूला झूलती माता की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र! न्यू इंडियन क्लब द्वारा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
वाराणसी। न्यू इण्डियन क्लब की प्रेस वार्ता क्लब के अध्यक्ष संदीप यादव (एडवोकेट) की अध्यक्षता में हुई जिसमें उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे क्लब द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा जिसमें इस वर्ष विशेष रुप से माता की प्रतिमा झूला झूलते हुए प्रदर्शित की जायेगी तथा पण्डाल दक्षिण लोक कला के थीम पर निर्मित करायी जायेगी।
भव्य सजवाट भव्य पिक्सल लाईट के द्वारा दिखाया जायेगा। चौराहे पर भव्य शिवलिंग गणेश जी द्वारा जल चढ़ाते हुए बनायी जायेगी तथा पूजा पण्डाल भव्य व दिव्य तरीके से प्रदर्शित होगा जिसका दर्शन कर भक्त लोग अविभूत व भावविभोर हो जायेंगे।
प्रेस वार्ता में मुख्य रुप से अनूप जायसवाल, संदीप मिश्रा, श्रीराम मिश्रा, अनिल चौरसिया विशाल जायसवाल, शिवांश जायसवाल, वरुण जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।