×

Varanasi News: संत बाबा गाडगे जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से समाज सीख लें

dd

 

 

Varanasi News: चौबेपुर स्थित संत गाडगे धर्मशाला चौबेपुर में बाबा संत गाडगे जी की जयंती प्रकाश उत्सव के रूप मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि पुष्प लता  ने कहा की गाडगे जी भारत के महान संत थे। उन्होंने समाज में फैली अंधविश्वास सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन आंदोलन स्वच्छता अभियान को लेकर एक सुदृढ़ समाज की स्थापना की और सबको संगठित होकर चलने के लिए प्रेरित भी किया।

 

उनके जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी उनके मार्ग का अनुसरण करें। धर्मशाला के कोषाध्यक्ष राजकुमार कन्नौजिया ने कहा की गाडगे जी स्वक्षता के जनक थे और बाबा भीम राव अंबेडकर जी के सामाजिक गुरु थे। जब की अंबेडकर जी को भारत रत्न से नवाजा गया। धोबी समाज को भारत सरकार से मांग है की गाडगे  को भारत रत्न से नवाजा जाए।

इस कार्यक्रम में साहब लाल जी विशिष्ट अतिथि  जयप्रकाश पांडेय  सांसद चंदौली विद्युत प्रतिनिधि अध्यक्षता सेचूलाल कनौजिया व मंच संचालन दयाराम ने किया।इस मौके पर डॉक्टर नंदलाल राजकुमार कनौजिया जी रमेश चौधरी  प्रभु नाथ जसंतलाल  मुन्नालाल फूलचंद कनौजिया रवि एडवोकेट बृजनंदन एडवोकेट विजय मग्गन सदर अमीन मीरा कन्नौजिया जूठन मास्टर रामसूरत विजय कनौजिया डा रामाश्रय सुर्यबली शैलेंद्र विनोद छांगुर सोहन मन्नूलाल आदि लोग उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन सोनू कनौजिया ने संत गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण किया।

Share this story