एस.एस.पी.जी. मण्डलीय जिला चिकित्सालय वाराणसी के सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी। को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक- HIV Negative "At-risk Clients" विषय पर MENI CAMP का आयोजन एस.एस.पी. जी. मण्डलीय जिला चिकित्सालय, वाराणसी के सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, (SSK) विभाग द्वारा स्थान सिद्धवाघाट / तिनपुलवा में आयोजित किया गया। जिसमे लोगो का HIV, VDRL, HBSAG, HCV की जाच हेतु 72 लोगो का Sample लिया गया एवं TB स्कीनिंग भी की गई एवं जनरल फिजिशियन द्वारा दवा दी गई।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन एवं अध्यक्षकता कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद जी ने किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद एवं मानवाधिकार के सदस्य गढ एवं स्टेक होल्डरों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में SSK Team संजयसिंह SSK LT मनीषा राय, SSK counsellor बच्चालाल यादव counsellor राकेश कुमार SSK Manegar विशाल कुमार शास्त्री SSK ORW किशन पाल SSK ORW मनीष सोनकर STI counsellor