वाराणसी में राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ, राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने किया उद्घाटन

वाराणसी। गुरु नानक इंग्लिश स्कूल, शिवपुर में 3 दिवसीय राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन 3 अक्टूबर 2024 को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डॉ. दयाशंकर मिश्रा द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 800 से अधिक छात्राएं भारत के विभिन्न राज्यों से हिस्सा ले रही हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवाणी कीर्तन के साथ की गई, जहां मंत्री महोदय ने टॉर्च जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि यह खेल देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और एक दिन ओलंपिक में शामिल होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेल के महत्व पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि डीआईजी वाराणसी, शिवा सिम्पी चन्नपा ने भी कार्यक्रम की सराहना की और खेलों के महत्व पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में सीबीएसई के पर्यवेक्षक विपिन कुमार ऋषि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, जिसमें उन्हें शारीरिक संतुलन के साथ मात्र 30 सेकंड में
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। विद्यालय की निदेशिका दलजीत कौर ने आयोजन की सफलता के लिए प्रबंध समिति और सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।