Varanasi News: 39 वा राष्ट्रीय नेत्रदान टण्डन नर्सिंग होम मे लायन्स डिस्ट्रिक्ट 321 E के तत्वावधान मे लायन्स आई बैंक का नेत्रदाता सम्मान समारोह
वाराणसी। 39 वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर बड़ी पियरी स्थित ,टण्डन नर्सिंग होम मे लायन्स डिस्ट्रिक्ट 321 E के तत्वावधान मे ,दिनांक 1.9.24 को लायन्स आई बैंक का नेत्रदाता सम्मान समारोह भव्य रुप से आयोजित हुआ।
जिसके मुख्य अतिथी IMS ,BHU के DIRECTOR Dr.S.N.Sankhwar. विशिष्ट अतिथी पूर्व Vice Chancellor Dr.Chandrakala Padia,
सम्मानित अतिथी अम्बरीष सिंह भोला थेसमारोह मे 125 नेत्रदाता परिवारो को सम्मानित किया गया। साथ मे नेत्रदान महादान अभियान मे सहयोग देने वाले 75 मित्रो को सम्मानित किया गया।
अतिथीयो का स्वागत लायन्स आई बैंक के अध्यक्ष लायन मकुंद लाल टण्डन व सभा का संचालन डा.अनुराग टण्डन व डा.शालिनी टण्डन ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन लायन्स क्लब सिटी के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने किया।
Share this story
×