मनीष के शानदार प्रदर्शन के बदौलत परिचालन विभाग ने वाणिज्य विभाग को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 प्रतियोगिता में आज दिनांक 30 नवम्बर को पहला क्वार्टर फाइनल मैच वाणिज्य और परिचालन विभाग के बीच खेला गया ।परिचालन विभाग में टॉस जीतकर पहले वाणिज्य को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया वाणिज्य की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाएं। वाणिज्य विभाग की टीम से दुर्गेश ने 23 बॉल पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन, अमित राज ने 29 बॉल पर चार चौके की मदद से 25 रन, लक्ष्मण ने 22 बॉल पर दो चौकों की मदद से 17 रन,डीसीएम रमेश पांडे ने 22 बॉल पर दो चौके में 14 रन और विष्णु मीणा ने 9 बॉल पर 12 रन बनाए ।परिचालन विभाग की तरफ से मनीष ने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए, रामप्रवेश, विमलेश, और गौरव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग के टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।परिचालन विभाग की तरफ से मनीष ने शानदार बैटिंग करते हुए 44 बॉल पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाएं गजानन ने 21 बॉल पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए, रामप्रवेश ने 14 और अरविंद कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया। वाणिज्य विभाग की तरफ से विष्णु ने तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट और लक्ष्मण में तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए अंकुर तिवारी और भूषण को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 55 रनों की बेहतरीन इनिंग खेलने वाले और दो विकेट लेने वाले परिचालन विभाग के मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्का आरपीएक रीम के कप्तान सतीश चन्द्रा के द्वारा दिया गया।