कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज में टिटनेस और डिप्थीरिया अभियान का हुआ शुभारम्भ, 50 बच्चों को लगा टीडी का टीका

वाराणसी। विशेष अभियान के तहत बच्चों को प्रतिरक्षित किये जाने के लिए विश्व टीकाकरण सप्ताह दिनांक 24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 के मध्य चलाया जा रहा है, इस क्रम में गुरुवार को अभियान का शुभारंभ कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी एवं तुलसीपुर वार्ड के सभासद पुन्नूलाल ने किया। इस अवसर पर सभासद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर अभियान चलाकर बच्चों को प्रतिरक्षित करता रहता है, इस विशेष अभियान में अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे उन्हें इस घातक बीमारी से बचाया जा सक। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।
सीएमओ ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान जनपद में स्कूल/मदरसा आधारित 10 वर्ष के लगभग 86,000 बच्चों तथा 16 वर्ष के लगभग 84,500 बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया (गलाघोंटू) का टीका लगाया जायेगा। जुलाई से दिसम्बर के मध्य डिप्थीरिया (गलाघोंटू) का संचरण होने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए पूर्व में ही अभियान चलाकर बच्चों को टीके से आच्छादित किया जा रहा है, जिससे वह सुरक्षित रहें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉ एके मौर्या ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय में लड़कों में आदर्श, अमित, आनंद एवं आयुष तथा लड़कियों में निशा, हर्षिता, सुनैना, ख़ुशी तथा लक्ष्मी सहित सभी 50 बच्चों को टीका लगाया गया। इसके अलावा जनपद के अन्य लक्षित विद्यालयों में बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि गलघोंटू या डिप्थीरिया एक जीवाणु (कोराइन बैवेटरिया डिप्थीरिया) द्वारा फैलने वाला संक्रामक रोग है, जो आमतौर पर गले और टान्सिल को प्रभावित करता है। ऐसे बच्चे जिन्होंने डिप्थीरिया का टीकाकरण नहीं करवाया है, उन्हें यह रोग होने की सम्भावना अधिक रहती है, इसलिए सतर्क रहें। अभिभावक इस विशेष अभियान में अपने 10 वर्ष और 16 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें। जिससे आने वाले समय में बच्चों को इस बीमारी का सामना ना करना पड़े।
उदघाटन के अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीती तिवारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ निधि पाण्डेय, डॉ शाहिद, डॉ चेल्सिया, डॉ रवि, डॉ सतरूपा, रीना वर्मा, राजीव गुप्ता तथा एएनएम कंचन उपस्थित रहीं।