वाराणसी में मनबढ़ों का आतंक, अविनाश सोनकर व उसके साथियो को जान से मारने का प्रयास
वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत इन दिनों मानबढ़ो का आतंक बढ़ता जा रहा हैं। जैतपुरा थाना अंतर्गत ढेलवरिया चौकाघाट के रहने वाले अविनाश सोनकर पुत्र श्रीराम सोनकर व उसके साथी को जान से मारने का प्रयास किया गया। जिसके सन्दर्भ मे थाने पर कार्यवाही भी चल रही हैं। वही पीड़ित का कहना है कि कार्यवाही तो चल रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। प्रार्थी अविनाश सोनकर पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी मकान नम्बर S 23/118- ढ़ेलवरिया चौकाघाट वाराणसी के निवासी है।
दिनाक 14/01/2025 समय करीब 7:30 शाम को, अभय चौहान, सुनील चौहान, पुत्र पुर्हन चौहान मकान नम्बर 523/112 ढेलवरिया एवं अकित यादव पुत्र संतोष यादव एवं विनय यादव पुत्र मारिया चौकाघाट वाराणसी इन सभी लोग शराब पीकर पार्टी कर रहे थे और प्रार्थी वही दुकान पर था। प्रार्थी के मना करने पर ये सभी लोग राजेश सोनकर पुत्र भाऊ चन्द्र सोनकर निवासी ढेलवरिया (मकान मालिक) दोनो लोगो को जाति सूचक गाली दी। जिस पर प्रार्थी के द्वारा गाली देने पर आपत्ती की गयी आपत्ती करने पर ये सभी क्रम सह- रोशन चौहान, अभय चौहान, सुनील चौहान, अंकित यादव, विनय यादव, इत्यादि लोग प्रार्थी एवं उसके साथी के उपर लात घूसों से प्रहार करने लगे। एवं जानलेवा हमला कर दिया।
जिस वजह से प्रार्थी एवं साथी के सर फट गया जिसकी वजह से काफी गम्भीर चोटे आयी है व काफी खून भी बह गया। प्रार्थी व उसके साथी के ऊपर जानलेवा हमला करने वालो के ऊपर गभीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत करके जैतपुरा पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।