हरिश्चन्द्र महिला इन्टर कालेज वाराणसी में टीबी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

हरिश्चन्द्र महिला इन्टर कालेज वाराणसी में टीबी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें टीबी चैम्पियन द्वारा टीबी की सम्पूर्ण जानकारी दिया गया जिसमें 150 छात्राएं उपस्थित थी।
टीबी चैम्पियन मोहम्मद अहमद SSPG DTC support hub varanasi टीबी हारेगा देश जितेगा।