
वाराणसी। चौबेपुर डिजीशक्ति योजना के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पांडे ने जय मां शीतला निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बहादुरपुर के अन्तिम वर्ष के छात्रों मे शुक्रवार को 29 टैबलेट वितरित किया। मुख्य अतिथि अंजनी नंदन पांडे ने कहा कि डिवाईस का उपयोग मात्र वीडियो देखने तक ही सीमित न रहे,अपितु इसका उपयोग अपनी पढ़ाई एवं कोर्स के स्तर को बढ़ाने के लिए किया जाये। शासन द्वारा इस डिवाईस पर प्रत्येक छात्र के विषय के अनुसार ऑनलाईन कोर्स निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें।
जिसके माध्यम से आप अपने विषय के बारे में सीमित न होकर नयी नयी तकनीकि के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस दौरान आईटीआई के प्रबन्धक दिलीप कुमार सेठ कलर्क रमेश तिवारी अजय पाल सन्तोष कुमार सेठ शीतल प्रसाद सेठ प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार, नवीन सेठ, ग्राम प्रधान बहादुरपुर शैलेन्द्र कुमार रिंकू मौजूद रहे।